
फायर-बोल्ट ब्लिजार्ड अल्ट्रा स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, 2 अगस्त से शुरू होगी बिक्री
क्या है खबर?
स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी फायर-बोल्ट ने भारतीय बाजार में अपने फायर-बोल्ट ब्लिजार्ड अल्ट्रा स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है।
इसकी शुरुआती कीमत 3,499 रुपये निर्धारित की गई है। इच्छुक खरीदार इसे 2 अगस्त से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकेंगे।
स्मार्टवॉच गोल्ड, गोल्ड मल्टी-कलर और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश की गई है।
ब्लिजार्ड अल्ट्रा स्टेनलेस स्टील से बने गोलाकार डायल के साथ आती है और इसे स्टोन से सजाया गया है।
फीचर्स
फायर-बोल्ट ब्लिजार्ड अल्ट्रा के फीचर्स
फायर-बोल्ट ब्लिजार्ड अल्ट्रा में 240x240 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.28 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है।
स्वास्थ्य की निगरानी के लिए इसमें SpO2, स्लीप ट्रैकर, हार्ट रेट मॉनिटर और महिलाओं के लिए विशेष सुविधा है।
ब्लूटूथ v5.0 के साथ स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग, कॉल हिस्ट्री, क्विक डायल पैड और कॉन्टैक्ट सिंक्रोनाइजेशन जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करती है।
इसमें 120 से अधिक वॉच फेस दिए गए हैं और इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 7 दिनों तक चलती है।