Page Loader
आईपैड के लिए फाइनल कट प्रो और लॉजिक प्रो की कितनी है कीमत? जानिए सभी फीचर्स
फाइनल कट प्रो का उपयोग करने के लिए आईपैडOS 16.4 की आवश्यकता होगी (तस्वीर: ऐपल)

आईपैड के लिए फाइनल कट प्रो और लॉजिक प्रो की कितनी है कीमत? जानिए सभी फीचर्स

May 24, 2023
10:46 am

क्या है खबर?

ऐपल ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि वह आईपैड प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रीमियम क्रिएटिव सॉफ्टवेयर फाइनल कट प्रो और लॉजिक प्रो को लाएगी। अब यह दोनों सॉफ्टवेयर आईपैड यूजर्स के लिए ऐप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं। एक महीने की फ्री ट्रायल के साथ फाइनल कट प्रो और लॉजिक प्रो की कीमत 4.99 डॉलर (लगभग 499 रुपये) प्रति माह और 49 डॉलर (लगभग 4,999 रुपये) प्रति वर्ष रखी गई है।

कंपैटिबिलिटी

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर कंपैटिबिलिटी 

फाइनल कट प्रो ऐप 11-इंच या 12.9-इंच आईपैड प्रो पर M1 या M2 चिपसेट के साथ काम करेगी। यह M1 चिपसेट के साथ 2022 पांचवे जनरेशन के आईपैड एयर पर भी चलेगी। लॉजिक प्रो ऐप उन डिवाइसों पर चलेगी, जिनमें पांचवे जनरेशन के आईपैड मिनी के A12 बायोनिक या उससे नया चिपसेट होगा। इन दोनों ऐप का उपयोग करने के लिए आईपैड यूजर्स को आईपैडOS 16.4 या बाद के वर्जन की आवश्यकता होगी।

फीचर्स

दोनों ऐप के फीचर्स

फाइनल कट प्रो मैग्नेटिक टाइमलाइन जैसे खास फीचर्स से लैस है, जिससे यूजर्स फ्रेम-टू फ्रेम एडिटिंग कर सकते हैं। ऐपल पेंसिल के माध्यम से वीडियो कंटेंट के शीर्ष पर लिखने और लिखने के लिए लाइव ड्राइंग, मल्टीकैम वीडियो एडिटिंग जैसे अन्य फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं। लॉजिक प्रो पर यूजर्स सॉन्ग राइटिंग, बीट मेकिंग, रिकॉर्डिंग, एडिटिंग और मिक्सिंग जैसे टूल्स का उपयोग करके एक हाई क्वालिटी म्यूजिक कंपोज कर सकते हैं।