वनप्लस 10R के फीचर्स हुए लीक, इसी साल हो सकता है लॉन्च

स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी वनप्लस ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप सीरीज वनप्लस 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स, वनप्लस 10 और वनप्लस 10 प्रो को लॉन्च किया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस 10 और वनप्लस 10 प्रो के लॉन्च के बाद वनप्लस अब इस सीरीज के लाइट वर्जन स्मार्टफोन वनप्लस 10R पर काम कर रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वनप्लस 10R मीडियाटेक फ्लैगशिप डायमेंसिटी 9000 SoC प्रोसेसर के साथ आएगा।
हाल ही में आई एंड्रॉयड सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस 10R में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 SoC प्रोसेसर के होने की संभावना है। डायमेंसिटी 9000 दिलचस्प है क्योंकि इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 जैसी ही क्षमता है। डायमेंसिटी 9000 में ग्लोबल 5G बैंड के साथ एक इंट्रीग्रेटेड 5G मॉडेम है, जिसमें mmWave कनेक्टिविटी का अभाव है। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया जा सकता है।
ऐसी उम्मीद है कि वनप्लस 10R को AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ऑक्सीजनOS 12 या ColorOS 12 के साथ आएगा। हालांकि, स्मार्टफोन के कैमरा और अन्य फीचर्स से जुड़ी कोई और जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वनप्लस 10R को ओप्पो फाइड X5 के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस बात की कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी है।
कंपनी ने वनप्लस 10R की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, ऐसी उम्मीद है कि भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत वनप्लस 9R के जितनी हो सकती है। बता दें कि भारत में वनप्लस 9R की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है। वनप्लस 10R को 2022 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। एंड्रॉयड सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रुप से भारत और चीन में लॉन्च किया जा सकता है।
वनप्लस ने भारत में वनप्लस 9R को 23 मार्च, 2021 में लॉन्च किया था। इसमें 6.55 इंच का डिस्प्ले है। वनप्लस 9R में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 4,500mAh की बैटरी है और यह एंड्राएड 11 पर काम करता है।