
दो तरह की स्मार्टवॉच पर काम कर रही है फेसबुक, सामने आए डिजाइन और फीचर्स
क्या है खबर?
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (अब मेटा) लंबे वक्स से नए प्रोडक्ट पर काम कर रही है, जिसे हाथ में पहना जा सकेगा।
नई रिपोर्ट में सामने आया है कि फेसबुक या मेटा एक नहीं बल्कि दो डिजाइन्स वाली स्मार्टवॉचेज मार्केट में उतार सकती है।
कंपनी की ओर से लिए गए पेटेंट के हिसाब से इस प्रोडक्ट के डिजाइन रेंडर्स तैयार किए गए हैं।
इसमें मिलने वाले फीचर्स भी लंबे वक्त से लीक्स और अफवाहों में सामने आते रहे हैं।
रिपोर्ट
सामने आई दो पेटेंट्स की जानकारी
फोनएरिना की नई रिपोर्ट में फेसबुक या मेटा स्मार्टवॉच का डिजाइन शेयर किया गया है, जिसे दो पेटेंट्स के आधार पर लेट्सगोडिजिटल ने तैयार किया है।
पहली स्मार्टवॉच का डिजाइन चौकोर डायल वाला है लेकिन यह डिटैचेबल डिस्प्ले के साथ आ सकती है।
वहीं, दूसरी स्मार्टवॉच गोल डायल के साथ तैयार की जा रही है और इसमें तीन बिल्ट-इन कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं।
इन स्मार्टवॉचेज में रिमूवेबल स्ट्रैप मिल सकता है।
पेटेंट
टच कंट्रोल्स के साथ आएगी चौकोर वॉच
नई स्मार्टवॉचेज से जुड़े पेटेंट्स वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन (WIPO) की ओर से शेयर किए गए हैं।
पहली वॉच का डिजाइन ऐपल वॉच जैसा है और इसमें चौकोर डायल दिया गया है।
यह वॉच डिटैचेबल डिस्प्ले के साथ आ सकती है और इसमें कोई क्राउन या बटन नहीं दिया गया है।
यानी कि यह वेरियंट पूरी तरह टच कंट्रोल्स के साथ आ सकता है और कोई फिजिकल बटन नहीं दिया जाएगा।
कैमरा
तीन कैमरा लेंस वाली गोल स्मार्टवॉच
दूसरी मेटा स्मार्टवॉच में कंपनी तीन कैमरा लेंस दे सकती है, जिसका बेजल रोटेट होगा।
इस तरह यूजर्स को अलग-अलग लेंस इस्तेमाल करने का विकल्प बेजल रोटेट कर मिल जाएगा।
यह सेटअप स्मार्टफोन में मिलने वाले ट्रिपल कैमरा सेटअप की तरह दिया जाएगा, जिसमें एक टेलीफोटो लेंस, एक अल्ट्रा-वाइड लेंस और तीसरा जूम या फिशआई लेंस शामिल होगा।
फेसबुक की नई स्मार्टवॉच गूगल की ओनरशिप वाले फिटबिट के फिटनेस बैंड जैसे डिजाइन के बजाय फुल-फ्लेज्ड वॉच के तौर पर आएगी।
डिवाइस
इनपुट डिवाइस की तरह करेगा काम
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये स्मार्टवॉचेज खास AR और VR सिस्टम्स के साथ काम करेगी।
इसके अलावा मेटा इन वियरेबल्स को कंपनी के अपकमिंग AR हेडसेट के इनपुट डिवाइस की तरह इस्तेमाल करने का विकल्प दे सकती है।
इस वियरेबल में हार्ट-रेट ट्रैकिंग, स्टेप-काउंटिंग और स्लीप मॉनीटरिंग जैसे फिटनेस फीचर्स मिल सकते हैं।
कंपनी इसमें टेंपरेचर मॉनीटरिंग का विकल्प भी दे सकती है और यूजर्स इसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसे सोशल इंटरैक्शन के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।
इंतजार
मार्केट में कब आएगी फेसबुक स्मार्टवॉच?
जो दो स्मार्टवॉचेज सामने आई हैं, उनमें से किसी एक को इस साल की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है।
हालांकि, इमेज में दिखे मॉडल्स का ही फाइनल प्रोडक्शन होगा या नहीं, अभी साफ नहीं है।
इतना जरूर है कि फेसबुक गैजेट सेगमेंट में नए मौकों की तलाश में है और दूसरे वियरेबल्स भी ला सकती है।
फेसबुक व्यू ऐप से जुड़े कोड में सामने आया है कि इस वॉच को कंपनी 'मिलन' (Milan) नाम दे सकती है।