इंस्टाग्राम पर जल्द आ सकता है क्लबहाउस जैसा फीचर, कर पाएंगे ऑडियो चैट
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर जल्द नया फीचर मिल सकता है, जिसकी मदद से यूजर्स ऑडियो-बेस्ड चैटिंग कर पाएंगे। यह फीचर बीते दिनों लोकप्रिय हुई इनवाइट-ओनली क्लबहाउस ऐप की तरह काम करेगा। इससे पहले इंस्टाग्राम ने टिक-टॉक ऐप जैसा रील्स फीचर अपनी ऐप में इंटीग्रेट किया था और अब क्लबहाउस जैसा एक्सपीरियंस भी यूजर्स को इसी ऐप में मिल सकता है। बता दें, क्लबहाउस ऐप केवल iOS पर उपलब्ध है और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अब तक नहीं आई है।
क्लबहाउस ऐप के क्लोन जैसा फीचर
रिवर्स इंजीनियर अलेसेंड्रो पालुज्जी ने बताया है कि इंस्टाग्राम पर जल्द यूजर्स को वॉइस-बेस्ड डिस्कशंस और डिबेट्स जैसा विकल्प मिल सकता है। नया फीचर बिल्कुल वैसे ही काम करेगा, जैसा यूजर्स को मौजूदा क्लबहाउस ऐप में मिलता है। पालुज्जी की ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स में दिख रहा है कि यूजर्स ऑडियो-बेस्ड कन्वर्सेशंस शुरू कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए डायरेक्ट मेसेज सेक्शन में वीडियो ऑप्शन के बगल टॉप राइट कॉर्नर में एक माइक्रोफोन आइकन दिया गया है।
ट्वीट में दी जानकारी
क्लबहाउस ऐप का विकल्प ला सकती है फेसबुक
पिछले दिनों सामने आई अफवाहों में कहा गया है कि सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक क्लबहाउस ऐप का विकल्प लेकर आ सकती है। कंपनी ने बेशक इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है लेकिन संभव है कि इसके लिए अलग ऐप ना लाकर मौजूदा ऐप्स में इंटीग्रेट किया जाए। फेसबुक फैमिली की ऐप्स इंस्टाग्राम और फेसबुक मेसेंजर में यूजर्स को ऑडियो रूम्स बनाने और वॉइस ओनली चैट करने का फीचर दिया जा सकता है।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर स्पेसेज फीचर
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने क्लबहाउस ऐप की लोकप्रियता को देखते हुए पहले ही 'स्पेसेज' फीचर लॉन्च कर दिया है। स्पेसेज फीचर के साथ यूजर्स ट्विटर पर बोलकर कन्वर्सेशन कर पाएंगे। शुरू में यह फीचर केवल iOS ट्विटर ऐप पर दिया गया था और अब इसे चुनिंदा एंड्रॉयड यूजर्स के साथ भी टेस्ट किया जा रहा है। फिलहाल, एंड्रॉयड यूजर्स स्पेसेज के साथ कोई कन्वर्सेशन शुरू नहीं कर सकते लेकिन मौजूदा कन्वर्सेशन का हिस्सा बन सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर भी मिलेगा एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन
फोटो शेयरिंग ऐप पर क्लबहाउस ऐप जैसे फीचर के अलावा यूजर्स को जल्द एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन भी मिल सकता है। व्हाट्सऐप और फेसबुक मेसेंजर की तरह ही इंस्टाग्राम डायरेक्ट मेसेज में भी जल्द एनक्रिप्शन आ सकता है। कंपनी यूजर्स को मेसेजिंग और चैटिंग के दौरान बेहतर प्राइवेसी का भरोसा देने के लिए ऐसा कर रही है। हालांकि, नए फीचर्स यूजर्स को कब तक मिलेंगे इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
क्या है क्लबहाउस ऐप?
क्लबहाउस ऑडियो चैटिंग ऐप को मार्च, 2020 में केवल आईफोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था और अभी तक यह एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है। इस ऐप पर यूजर्स एकदूसरे की बातें सुन सकते हैं और बोलकर चैटिंग कर सकते हैं। ऐप खोलने पर आपको उन यूजर्स की बातें सुनाई देंगी, जो आपस में किसी विषय पर चर्चा कर रहे हैं और आप भी उसका हिस्सा बन सकते हैं। बता दें, यह इनवाइट-ओनली ऐप है।