फेसबुक हुआ डाउन, दुनियाभर में हजारों यूजर्स हुए प्रभावित
क्या है खबर?
फेसबुक डाउन होने के कारण आज दुनियाभर के हजारों यूजर्स को समस्या का सामना करना पड़ा। आज सुबह 07:36 बजे यह तकनीकी गड़बड़ी शुरू हुई, जिससे लॉगिन, फीड एक्सेस और मैसेजिंग सेवाएं प्रभावित रहीं।
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 18,000 से अधिक रिपोर्टें आईं, जिनमें फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम मैसेजिंग भी प्रभावित हुईं।
हालांकि, फेसबुक ऐप सामान्य रूप से काम करता रहा और कुछ यूजर्स को मोबाइल पर ब्राउज करने में कोई दिक्कत नहीं आई।
समस्याएं
यूजर्स को हो रही समस्याएं
रिपोर्ट करने वाले यूजर्स में से 87 प्रतिशत यूजर्स ने बताया कि वे फेसबुक वेबसाइट एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, 10 प्रतिशत यूजर्स को अपने अकाउंट में लॉगिन करने में दिक्कत हो रही है।
इसके अलावा, 4 प्रतिशत यूजर्स ने शिकायत की कि वे फेसबुक ऐप का सही से उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। कुछ यूजर्स को फीड लोड होने में एरर मैसेज दिखाई दे रहा था।
मेटा ने अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
It seems Facebook is down - not sure if this is limited to the UK alone.
— Maynard Manyowa (@iAmKudaMaynard) February 27, 2025
Is anyone else experiencing this? It is also down on mobile. pic.twitter.com/7QhcyidYiw