Page Loader
फेसबुक में आया नया 'फ्रेंड्स' टैब, यूजर्स को मिलेगा विज्ञापन और ग्रुप पोस्ट से छुटकारा 
फेसबुक में आया नया 'फ्रेंड्स' टैब (तस्वीर: अनस्प्लैश)

फेसबुक में आया नया 'फ्रेंड्स' टैब, यूजर्स को मिलेगा विज्ञापन और ग्रुप पोस्ट से छुटकारा 

Mar 28, 2025
11:34 am

क्या है खबर?

फेसबुक ने यूजर्स को उनके दोस्तों की पोस्ट, स्टोरीज और रील्स देखने में मदद के लिए नया 'फ्रेंड्स' टैब जोड़ा है। यह टैब मुख्य फीड में दिखने वाले विज्ञापनों और ग्रुप पोस्ट को फिल्टर कर देगा, जिससे यूजर्स सिर्फ अपने दोस्तों की पोस्ट देख सकेंगे। फेसबुक का कहना है कि यह बदलाव पुराने फेसबुक जैसा अनुभव देने के लिए किया गया है, ताकि लोग अपने करीबी लोगों से ज्यादा जुड़ाव महसूस कर सकें और उनके अपडेट आसानी से देख सकें।

योजना

उपलब्धता और विस्तार की योजना

फ्रेंड्स टैब फिलहाल अमेरिका और कनाडा के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आने वाले महीनों में इसे भारत समेत दुनिया के कई अन्य देशों में भी पेश किया जाएगा। इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स फेसबुक ऐप में नेविगेशन बार से इसे एक्सेस कर सकते हैं। यूजर्स चाहें तो अपने उपयोग के अनुसार सेटिंग्स में जाकर इसे होम स्क्रीन पर पिन भी किया जा सकता है, जिससे एक्सेस और आसान हो जाएगा।

फीचर

फेसबुक में आगे और क्या नया होगा?

फेसबुक ने पिछले साल 'लोकल' और 'एक्सप्लोर' जैसे नए टैब जोड़े थे, जिससे यूजर्स को नए कंटेंट खोजने में मदद मिली थी। अब कंपनी फिर से पुराने अनुभव को वापस लाने की कोशिश कर रही है। CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि आने वाले महीनों में और भी 'ओरिजिनल' फेसबुक फीचर्स जोड़े जाएंगे। इससे यूजर्स को अपने दोस्तों से जुड़ने और बातचीत करने में ज्यादा मजा आएगा, जिससे फेसबुक का उपयोग पहले से ज्यादा रोचक और व्यक्तिगत हो जाएगा।