
ओलंपिक गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा के फेसबुक और इंस्टाग्राम स्टॉक की वैल्यू 428 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
भारतीय एथलीट और ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा का नाम टोक्यो ओलंपिक्स के बाद सभी जान चुके हैं।
नीरज ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने हैं।
इसके साथ ही नीरज चोपड़ा के सोशल मीडिया स्टॉक्स की वैल्यू भी लगातार बढ़ रही है।
कंसल्टेंसी फर्म यूगॉव स्पोर्ट (YouGov SPORT) की रिसर्च रिपोर्ट में बताया गया है कि नीरज के सोशल मीडिया स्टॉक की वैल्यू 400 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
रिपोर्ट
तेजी से लोकप्रिय हुए एथलीट नीरज चोपड़ा
यूगॉव स्पोर्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि नीरज चोपड़ा के स्टॉक्स की वैल्यू उनकी तेजी से बढ़ी लोकप्रियता के चलते बढ़ी है।
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, नीरज के बारे में करीब 14 लाख ऑथर्स ने उन्हें करीब 29 लाख बार मेंशन करते हुए लिखा है।
इस तरह टोक्यो ओलंपिक्स के दौरान ग्लोबल स्केल पर नीरज इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा मेंशन किए गए एथलीट बन गए हैं।
आंकड़े
सोशल मीडिया से करोड़ों यूजर्स तक पहुंचे नीरज
रिपोर्ट में बताया गया है कि अलग-अलग ऑनलाइन ऑर्थर्स की ओर से नीरज को मेंशन किए जाने में 1,401 प्रतिशत और 2,055 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई है।
इसकी बदौलत सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया पर नीरज चोपड़ा की रीज ग्लोबल स्केल पर 41.2 करोड़ तक पहुंच गई है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज का सोशल मीडिया स्टॉक 428 करोड़ रुपये की वैल्यू दिखाता है।
वीडियो
खूब देखे जा रहे हैं एथलीट की वीडियोज
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज के सोशल मीडिया इंटरैक्शंस भी 1.27 करोड़ तक बढ़ गए हैं और इनकी बढ़त दर 86.3 प्रतिशत सामने आई है।
सोशल मीडिया पर नीरज की लोकप्रियता, रीच और इंगेजमेंट बढ़ने की वजह उनके वीडियोज देखने वाले फैन्स भी बने हैं।
उनका व्यू काउंट 40.5 लाख तक बढ़ गया है, जो सोशल मीडिया पर किसी दूसरे भारतीय एथलीट के औसत के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है।
फॉलोअर्स
44 लाख के पार पहुंचे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स
ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नीरज चोपड़ा के फॉलोअर्स भी तेजी से बढ़े हैं।
इंस्टाग्राम पर उनके 44 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं, जो फॉलोअर्स काउंट में 2,297 प्रतिशत का उछाल दिखाता है।
नीरज की लोकप्रियता और सोशल मीडिया इंगेजमेंट को देखते हुए ब्रैंड्स और बिजनेस भी उनसे जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं और मौके दे रहे हैं, जिसका फायदा उन्हें सोशल मीडिया क्लाउट के तौर पर मिलेगा।
जानकारी
क्रिकेटर्स से ज्यादा सोशल मीडिया इंटरैक्शंस
नीरज चोपड़ा का सोशल मीडिया इंगेजमेंट इस वक्त कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स से भी ज्यादा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी केएल राहुल और रिषभ पंत जैसे क्रिकेटर्स के मुकाबले नीरज की सोशल मीडिया रीच और इंटरैक्शंस बेहतर हैं।