Page Loader
एंड्रॉयड थीम के हिसाब से बदल सकेंगे फेसबुक और इंस्टाग्राम आइकन, मेटा ने पेश किया अपडेट
एंड्रॉयड यूजर्स अब थीम के हिसाब से इंस्टाग्राम आइकन बदल सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

एंड्रॉयड थीम के हिसाब से बदल सकेंगे फेसबुक और इंस्टाग्राम आइकन, मेटा ने पेश किया अपडेट

Oct 23, 2023
12:17 pm

क्या है खबर?

मेटा सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम और फेसबुक को एंड्रॉयड थीम वाले आइकन के साथ अपडेट कर रही है। एंड्रॉयड थीम आइकन की सुविधा वर्तमान में केवल एंड्रॉयड 13 और उसके बाद एंड्रॉयड OS का उपयोग करने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस सुविधा का उपयोग करके यूजर्स अपने डिवाइस के वॉलपेपर के कलर के साथ इंटरफेस के कलर को बदल पाते हैं, जिससे उन्हें एक आकर्षक लुक मिलता है। इससे फोन के सभी आइकन समान रंग में दिखते हैं।

तरीका

कैसे बदल सकेंगे आइकन?

इंस्टाग्राम और फेसबुक ऐप्स के अल्फा और बीटा वर्जन अब एंड्रॉयड के थीम वाले आइकन के साथ काम करेंगे। अब यूजर्स को थीम से आइकन मैच ना होने के कारण फेसबुक और इंस्टाग्राम आइकन को किसी फोल्डर में छिपाना नहीं पड़ेगा या उन्हें सेकेंडरी स्क्रीन पर नहीं रखना पड़ेगा। फेसबुक और इंस्टाग्राम के आइकन को बदलने के लिए यूजर्स को बस अपने पसंदीदा थीम को इंस्टॉल करना होगा, जिसके बाद आइकन उस थीम के हिसाब से बदल जाएगा।

बदलाव

लेआउट में बदलाव कर रही मेटा 

एंड्रॉयड यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए मेटा अपने ऐप्स के लेआउट में बदलाव कर रही है। कंपनी ने हाल ही में एंड्रॉयड के टैबलेट यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम का टैबलेट लेआउट पेश किया है। एंड्रॉयड 14 QPR1 बीटा वर्जन के साथ गूगल पिक्सल फोल्ड यूजर्स डिवाइस पर अब बड़ी स्क्रीन के लिए बनाये गए लेआउट में इंस्टाग्राम का उपयोग कर सकते हैं। भविष्य में कंपनी अपने ऐप्स के लेआउट में और भी बेहतर बदलाव कर सकती है।