Page Loader
अमेरिका में स्पेस-X परीक्षण केंद्र पर धमाका, स्टारशिप के इंजन की हो रही थी जांच
टेक्सास में स्पेस-X परीक्षण केंद्र पर धमाका (तस्वीर: सोशल मीडिया)

अमेरिका में स्पेस-X परीक्षण केंद्र पर धमाका, स्टारशिप के इंजन की हो रही थी जांच

May 22, 2025
04:36 pm

क्या है खबर?

स्पेस-X के अमेरिका में टेक्सास स्थित मैकग्रेगर परीक्षण केंद्र में बीते दिन एक बड़ा धमाका हुआ है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब इंजीनियर वहां स्टारशिप के रैप्टर 3 नामक नए इंजन का परीक्षण कर रहे थे। परीक्षण के दौरान इंजन ने पहले तो सामान्य रूप से काम किया, लेकिन बाद में अचानक उसके नीचे से आग की लपटें उठीं और कुछ ही पल में विस्फोट हो गया। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन दृश्य काफी डरावना था।

धमाका

कैमरों में रिकॉर्ड हुआ धमाका 

यह घटना कैमरों में रिकॉर्ड हो गई और कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने इसे लाइव भी देखा। जैसे ही इंजन ने फायरिंग पूरी की, वैसे ही आग उठी और धमाका हो गया। शुरूआती जांच में 2 संभावनाएं सामने आई हैं, जिसमें इंजन में तकनीकी खराबी आई या फिर ग्राउंड सिस्टम में कोई गड़बड़ी की बात कही जा रही है। ग्राउंड सिस्टम इंजन में ईंधन प्रवाह जैसे काम संभालता है। स्पेस-X ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन आधिकारिक बयान अभी बाकी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

सुरक्षा प्रणाली

सुरक्षा प्रणाली से टली बड़ी घटना 

रैप्टर इंजन में मीथेन और ऑक्सीजन जैसी ज्वलनशील गैसें उपयोग होती हैं, जो अगर आपस में मिलें तो बड़ा खतरा हो सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, शायद गैसों का रिसाव हुआ और उसी से धमाका हुआ। सौभाग्य से स्पेस-X की सुरक्षा और अग्निशमन प्रणाली ने समय पर काम किया और कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना से स्टारशिप कार्यक्रम पर असर पड़ सकता है, लेकिन नुकसान कितना हुआ, यह स्पष्ट नहीं है।