Page Loader
पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा यूरोपीय सैटेलाइट, मलबा समुद्र में गिराने की है तैयारी
सैटेलाइट का ईंधन खत्म हो गया है (तस्वीर: ESA)

पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा यूरोपीय सैटेलाइट, मलबा समुद्र में गिराने की है तैयारी

Jul 29, 2023
12:25 pm

क्या है खबर?

अंतरिक्ष में तैनात किया गया एक सैटेलाइट तेजी से हमारे ग्रह की तरफ बढ़ रहा है और जल्द ही यह पृथ्वी की वायुमंडलीय सतह में दुर्घनाग्रस्त हो जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के एओलस सैटेलाइट का ईंधन खत्म हो गया है और यह वर्तमान में पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है। इसका मिशन भी समाप्त हो गया है और योजना के अनुसार यह पृथ्वी के वायुमंडल से टकराएगा।

चरण

इन चरणों से गुजरेगा सैटेलाइट

ईंधन खत्म होने के बाद पहले चरण में एओलस को पृथ्वी के वायुमंडल तक पहुंचाने के लिए 280 किलोमीटर से 250 किलोमीटर की ऊंचाई तक नीचे लाया गया। दूसरे चरण में एओलस सैटेलाइट का पृथ्वी के निकटतम बिंदु (पेरिगी) को 120 किलोमीटर किया जाएगा। अंतिम चरण सबसे छोटा होगा और एयोलस पृथ्वी की कुछ ही परिक्रमाओं में उतरते ही अंतरिक्ष मलबा बन जाएगा, जिसे अंतरिक्ष एजेंसी समुद्र में गिराने का प्रयास कर रही है।