लोगों को आज फिर मोबाइल पर मिला इमरजेंसी अलर्ट, जानिये इसका उद्देश्य
कई स्मार्टफोन यूजर्स को आज (10 अक्टूबर) उनके फोन पर तेज बीप और फ्लैश के साथ एक अलर्ट मैसेज प्राप्त हुआ है। इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का परीक्षण करने के लिए यह अलर्ट भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया था। कृपया इस मैसेज को अनदेखा करें, क्योंकि आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। इसका उद्देश्य आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है।
क्यों किया जा रहा है यह परीक्षण?
DoT के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम ने कहा कि मोबाइल ऑपरेटरों और सेल प्रसारण प्रणालियों की इमरजेंसी अलर्ट क्षमताओं का आकलन करने के लिए समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे परीक्षण किए जाएंगे। सरकार भूकंप, सुनामी और बाढ़ जैसी आपदाओं के लिए बेहतर तैयारी के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ काम कर रही है। इससे पहले यूजर्स को जुलाई, अगस्त और सितंबर में भी इसी तरह का अलर्ट भेजा गया था।
इस अलर्ट के क्या हैं फायदे?
इमरजेंसी अलर्ट मैसेज प्राकृतिक आपदाओं जैसी स्थितियों साथ युद्ध या अन्य प्रकार की आपात स्थितियों के दौरान भी उपयोगी साबित हो सकता है और लोगों को अलर्ट कर सकता है। इसे ऑन करने के लिए अपने स्मार्टफोन के सेटिंग्स में जाकर गवर्नमेंट अलर्ट सेटिंग्स इनेबल करें । आमतौर पर सभी फोन में अलर्ट डिफॉल्ट रूप से ऑन रहता है, लेकिन आपके फोन में यह सेटिंग ऑन नहीं है तो आपको इसे मैनुअल रूप से ऑन करना होगा।