Page Loader
एक्स ने नेस्ले और एबॉट समेत कई विज्ञापनदाताओं पर किया मुकदमा
एक्स ने कई विज्ञापनदाताओं पर किया मुकदमा

एक्स ने नेस्ले और एबॉट समेत कई विज्ञापनदाताओं पर किया मुकदमा

Feb 02, 2025
12:21 pm

क्या है खबर?

एलन मस्क के स्वामित्व वाली एक्स ने नेस्ले, एबॉट, कोलगेट, लेगो, पिंटरेस्ट, टायसन फूड्स और शेल सहित कई कंपनियों पर अविश्वास मुकदमा दायर किया है। कंपनी का आरोप है कि ये ब्रांड एक्स के खिलाफ संगठित विज्ञापन बहिष्कार में शामिल हैं, जिससे उसके विज्ञापन राजस्व में गिरावट आई है। इससे पहले, एक्स ने अगस्त 2024 में वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ एडवरटाइजर्स (WFA) और उसकी ब्रांड सुरक्षा पहल GARM के खिलाफ मुकदमा किया था।

नुकसान

विज्ञापनदाताओं के बहिष्कार से एक्स को नुकसान

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि GARM ने एक्स पर विज्ञापनदाताओं को रोकने के लिए साजिश रची, जिससे कंपनी के विज्ञापन राजस्व में भारी गिरावट आई। 2022 में 18 बड़े विज्ञापनदाताओं ने एक्स पर विज्ञापन देना बंद कर दिया, जिससे अन्य कंपनियों ने अपने खर्च कम कर दिए। एक्स पर विज्ञापन की कीमतें अन्य सोशल मीडिया कंपनियों की तुलना में बहुत कम हैं, लेकिन बहिष्कार करने वाले विज्ञापनदाता इसे नहीं अपना रहे, जिससे कंपनी को घाटा हो रहा है।

पूरा मामला क्या है?

पूरा मामला क्या है?

एक्स की CEO लिंडा याकारिनो का दावा है कि यह व्यवस्थित अवैध बहिष्कार है, जिसका मकसद एक्स को अपने मानकों के अनुसार काम करने के लिए मजबूर करना है। इस मामले को लेकर एक्स ने ट्विच और कई अन्य कंपनियों को मुकदमे में जोड़ा है। एक्स के मालिक मस्क ने भी माना है कि कंपनी की वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं है और वह मुश्किल से खर्च निकाल पा रही है।