एक्स जल्द लॉन्च करेगी टीवी ऐप, यूजर्स को कुछ ऐसा मिलेगा इंटरफेस
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) यूट्यूब को टक्कर देना चाहती है। इसके लिए एक्स जल्द ही अपनी एक टीवी ऐप लॉन्च कर सकती है। इस महीने की शुरुआत में फॉर्च्यून की एक स्टोरी में बताया गया था कि एक्स की भविष्य की योजनाओं में स्मार्ट टीवी के लिए एक वीडियो ऐप बनाना शामिल है। अब एक वीडियो ऑनलाइन लीक हुआ है, जिससे आगामी ऐप के इंटरफेस से जुड़ी जानकारियां मिलती हैं।
कैसा है आगामी ऐप का इंटरफेस?
लीक वीडियो से पता चलता है कि एक्स की आगामी टीवी ऐप का इंटरफेस कुछ हद तक यूट्यूब के समान ही दिखाई देगा। टीवी ऐप के बिल्कुल ऊपरी हिस्से में शॉर्ट वीडियो नजर आएंगी और नीचे की तरफ यूजर्स लॉन्ग वीडियो देख सकेंगे। आगामी ऐप के होम स्क्रीन पर दाहिने ऊपरी कोने पर एक्स का लोगो नजर आता है, जबकि बाईं ओर यूजर्स को होम, प्रोफाइल और सर्च जैसे विकल्प मिलेंगे।
वीडियो प्ले करने पर ऐसा मिलेगा इंटरफेस
वीडियो प्ले करने पर स्क्रीन के निचले बाएं कोने पर वीडियो बुकमार्क, लाइक और प्ले-पॉज करने के विकल्प के साथ-साथ सेटिंग्स का भी विकल्प मिलता है। बता दें, एक्स यूजर्स को एलन मस्क बड़ी स्क्रीन पर लंबे वीडियो देखने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं। इस योजना के बारे में उन्होंने पिछले साल जुलाई में पहली बार खुलासा किया था। फिलहाल कंपनी की तरफ से इस ऐप को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।