विकिपीडिया में हुए बदलाव से नाखुश हैं एलन मस्क, यह है पूरा मामला
क्या है खबर?
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं और ऐसी वजहों से लगातार चर्चा में बने रहते हैं।
अब मस्क ने ऑनलाइन इनसाइक्लोपीडिया प्लेटफॉर्म विकिपीडिया में किए गए बदलाव को लेकर नाराजगी जताई है।
विकिपीडिया ने हाल ही में इसके 'रिसेशन' पेज पर एडिटिंग का विकल्प देना बंद कर दिया है।
मस्क ने इसपर विकिपीडिया को-फाउंडर जिमी वेल्स को फटकार लगाते हुए कहा है कि प्लेटफॉर्म इसकी 'निष्पक्षता खो रहा' है।
ट्वीट
ट्विटर यूजर्स के सवाल पर दी प्रतिक्रिया
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सक्रिय रहने वाले एलन मस्क ने एक यूजर के ट्वीट का जवाब दिया।
टेस्ला CEO ने जताया कि वे विकिपीडिया की ओर से किए गए उस बदलाव से नाखुश हैं, जिसके बाद यूजर्स इसका 'रिसेशन' पेज एडिट नहीं कर सकते।
मस्क ने अपने रिप्लाई में जिमी वेल्स को टैग भी किया और लिखा, 'विकिपीडिया अपनी निष्पक्षता खो रही है।'
हालांकि, विकिपीडिया को-फाउंडर ने इसपर कोई टिप्पणी नहीं की है।
रिपोर्ट
'रिसेशन' पेज एडिट नहीं कर सकते विकिपीडिया यूजर्स
द न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, विकिपीडिया ने यूजर्स को इसके 'रिसेशन' (मंदी) पेज को एडिट करने से ब्लॉक कर दिया है, क्योंकि इस शब्द की परिभाषा को लेकर एडिटर्स के बीच टकराव की स्थिति देखने को मिली थी।
अमेरिका की GDP में आई गिरावट के बाद बाइडन सरकार की ओर से जो आर्थिक डाटा शेयर किया गया है, उसमें 'रिसेशन' या मंदी की नई परिभाषा सामने आई है और विकिपीडिया पेज पर इसका प्रभाव दिख रहा था।
बदलाव
पेज पर सबसे ऊपर दिख रहा है लॉक आइकन
विकिपीडिया पेज पर अभी सबसे ऊपर दाईं ओर एक लॉक आइकन दिख रहा है, जो दिखाता है कि यह पेज 'सेमी-प्रोटेक्शन' मोड में है।
इसका मतलब है कि 'अनरजिस्टर्ड यूजर्स और कन्फर्म या ऑटोकन्फर्म ना होने वाले अकाउंट्स' इसपर लिखे कंटेंट में कोई बदलाव नहीं कर सकते।
इससे पहले एक यूजर ने पेज एडिट करते हुए 'रिसेशन' की परिभाषा बदल दी थी।
उसने लिखा था, 'रिसेशन की किसी एक परिभाषा पर वैश्विक सहमति नहीं है।'
मामला
अमेरिका में मंदी को लेकर असमंजस की स्थिति
अमेरिका में रिसेशन या मंदी को लेकर स्थिति साफ नहीं है और एक राय नहीं बन रही।
कई अर्थशास्त्रियों का मानना है कि लगातार दो तिमाहियों में GDP में आई कमी का मतलब है कि देश में मंदी आ रही है, लेकिन बाइडन सरकार इससे इनकार कर रही है।
अमेरिकी नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक रिसर्च (NBER) के मुताबिक, 'कुछ महीनों से ज्यादा वक्त के लिए पूरे बाजार में आर्थिक गतिविधियों में कमी आना' मंदी कहा जा सकता है।
परेशानी
दर्जनों बार एडिट किया गया विकिपीडिया पेज
अमेरिका में चल रहे टकराव के बीच विकिपीडिया पर रिसेशन या मंदी की परिभाषा बार-बार बदली जा रही थी, जिसके चलते एडिटिंग का विकल्प बंद करना पड़ा।
इस पेज को एक सप्ताह के अंदर 180 से ज्यादा बार एडिट किया गया और यूजर्स अपने हिसाब से सही परिभाषा लिख रहे थे।
जबकि इससे पहले साल 2022 में इसे केवल 24 बार एडिट किया गया था।
आरोप हैं कि विकिपीडिया अपनी परिभाषा के साथ जो बाइडन का समर्थन कर रही है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
एलन मस्क फ्री-स्पीच के समर्थक हैं और उनका मानना है कि यूजर्स को उनकी बात रखने का मौका मिलना चाहिए। ट्विटर डील रद्द करने से पहले तक वे इसे एक फ्री-स्पीच प्लेटफॉर्म में बदलने का दावा कर रहे थे।