एलन मस्क ने कहा- मार्क जुकरबर्ग से 'केज फाइटिंग' के लिए उन्हें बहुत ट्रेनिंग की जरूरत
एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के 'केज फाइटिंग' की चर्चा बीते कुछ समय से जारी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क इस बात को लेकर गंभीर हैं कि केज फाइटिंग में वह जुकरबर्ग से हार सकते हैं। कनाडाई पहलवान और अल्टीमेट फाइटिंग चैंम्पियनशिप (UFC) फाइटर जॉर्जेस सेंट पियरे ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने मस्क के साथ शानदार ट्रेनिंग सेशन बिताया। मस्क ने कहा, "ट्रेनिंग मजेदार थी और नतीजा यह है कि मुझे बहुत अधिक ट्रेनिंग की जरूरत है।"
फाइटिंग की ट्रेनिंग मस्क के लिए बड़ा कदम
सेंट पियरे और जॉन हैनहेर जैसे प्रोफेशनल ट्रेनर से फाइटिंग की ट्रेनिंग लेना मस्क के लिए एक बड़ा कदम है। ट्विटर के मालिक मस्क ने पहले कहा था कि वह कभी भी वर्कआउट नहीं करते हैं।
ऐसे शुरू हुआ केज फाइटिंग का मामला
मस्क और जुकरबर्ग के बीच केज फाइटिंग की चर्चा एक ट्विटर यूजर के रिप्लाई से शुरू हुई थी। दरअसल, मस्क के नेतृत्व वाली कंपनी मेटा ट्विटर के मुकाबले एक ऐप लाने की तैयारी में है। थ्रेड्स नाम के इस ऐप के जरिए जुकरबर्ग मस्क के ट्विटर को टक्कर देंगे। इसी बात को लेकर एक ट्विटर यूजर ने रिप्लाई किया कि मस्क को जुकरबर्ग से सावधान रहना चाहिए क्योंकि उन्हें जूजित्सु (एक तरह का मार्शल आर्ट) आता है।
मस्क और जुकरबर्ग ने एक-दूसरे को दिया जवाब
ट्विटर यूजर के रिप्लाई में मस्क ने 20 जून को कहा कि वह जुकरबर्ग के साथ केज मैच के लिए तैयार हैं। इसके बाद जुकरबर्ग ने मस्क के चैलेंज का जवाब देते हुए 21 जून को इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'मुझे लोकेशन भेजें।' इसके जवाब में मस्क ने फाइट के लिए लाग वेगस ऑक्टेगन लोकेशन भी बता दी। इसके बाद UFC के प्रेसिडेंट डाना व्हाइट ने मस्क और जुकरबर्ग की केज फाइट को कंफर्म कर दिया।
क्या है केज फाइटिंग?
केज फाइट में दो फाइटर एक पिंजरे के भीतर लड़ते हैं। फाइटर कई फाइटिंग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। इनमें मार्शल आर्ट के मिक्स्ड टाइप जैसे बॉक्सिंग, कुश्ती, जूडो, जूजित्सु, कराटे, मय थाई जैसी तकनीकों का इस्तेमाल होता है। जूजित्सु अनआर्म्ड कॉम्बैट और फिजिकल ट्रेनिंग की जापानी तकनीक है। जुकरबर्ग एक एस्पिरेशनल MMA फाइटर हैं, जिन्होंने पहले भी जूजित्सु टूर्नामेंट जीते हैं, वहीं मस्क ने रियल हार्ड-कोर स्ट्रीट फाइट्स में हिस्सा लिया है।
दोनों पक्ष फाइटिंग को लेकर दिख रहे गंभीर
दोनों अरबपति बिजनेसमैन के बीच केज फाइटिंग कब होगी, इस बारे में अभी जानकारी नहीं है। शुरुआत में माना जा रहा था कि ये एक काल्पनिक फाइट होगी। हालांकि, मस्क और जुकरबर्ग के ट्रेनिंग सेशन की तस्वीरों और दोनों पक्षों की तरफ से आने वाले अपडेट्स से लग रहा है कि केज फाइटिंग को लेकर दोनों ही गंभीर हैं। एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि मेटा का थ्रेड्स ऐप ही मस्क को केज फाइटिंग का जवाब है।