
ट्विटर हेडक्वार्टर पर लगा 'X' लोगो हटाया गया, स्थानीय लोगों ने की थी शिकायत
क्या है खबर?
एलन मस्क ने ट्विटर के नए नाम X का एक बड़ा और चमकदार लोगो सैन फ्रांसिस्को स्थित हेडक्वार्टर के ऊपर लगाया था।
पड़ोसियों और शहर के अधिकारियों की तरफ से इस पर आपत्ति जताने के बाद अब इसे हटा दिया गया है।
नए लोगो को शुक्रवार को लगाया गया था और 3 दिन के भीतर ही इसे हटाना पड़ गया।
इसे हटाए जाने से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर हो रही हैं।
हेडक्वार्टर
स्थानीय लोगों ने की थी ये शिकायत
X के हेडक्वार्टर के आसपास रहने वाले लोगों ने इससे निकलने वाले तेज प्रकाश से होने वाली परेशानियों को लेकर शिकायत की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी तेज रोशनी और इसके फ्लैश करने की वजह से स्थानीय लोगों को सोने से लेकर टीवी देखने तक में परेशानी हो रही थी।
X के चमकदार लोगो को शहर के नियमों के खिलाफ और बिना परमिट के लगाने सहित 2 दर्जन से अधिक शिकायतें की गई थीं।
नाम
हफ्ते भर पहले ट्विटर में हुआ ये बड़ा बदलाव
मस्क ने लगभग हफ्ते भर पहले ही एक बड़ा बदलाव कर ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया है। इसके साथ ही उसकी पुरानी पहचान 'उड़ती हुई चिड़िया' को बदलकर 'X' को नई पहचान बना दिया।
उन्होंने ट्विटर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट का यूजरनेम भी बदलकर @x कर दिया, जो पहले @twitter हुआ करता था।
मस्क ने हाल ही में कहा था कि वह ट्विटर को रीब्रांड करने की योजना बना रहे हैं।
रीब्रांड
ट्विटर की रीब्रांडिंग के पीछे यह है मस्क का उद्देश्य
ट्विटर की रीब्रांडिंग को मस्क की उस योजना के बढ़ते कदम के तौर पर देखा जा रहा है, जिसके तहत वह चीन के वीचैट की तरह X नाम की एक सुपर ऐप या एवरीथिंग ऐप बनाना चाहते हैं।
दरअसल, कई मौकों पर मस्क खुद कहते रहे हैं कि वह एक ऐसी ऐप चाहते हैं, जिसमें सोशल मीडिया के साथ ही शॉपिंग, टिकट बुकिंग से लेकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन आदि की सुविधाएं हों।
ऐपल
ऐपल के ऐप स्टोर में X नाम से आई ऐप
ऐपल के ऐप स्टोर पर भी अब यह ऐप आधिकारिक तौर पर X नाम के साथ दिख रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल के ऐप स्टोर में ऐप के नाम 2 या उससे अधिक अक्षर के होने चाहिए। ऐसे में यह साफ नहीं हो सका कि 1 अक्षर वाली X ऐप ऐपल के ऐप स्टोर में कैसे दिख रही है।
सवाल यह है कि क्या X के अनुरोध पर ऐपल ने X के लिए अलग से मंजूरी दी है।