Page Loader
एलन मस्क इस महीने मार्क जुकरबर्ग से नहीं करेंगे केज फाइटिंग, खुद बताई वजह
एलन मस्क ने कहा कि उन्हें जुकरबर्ग के साथ केज फाइटिंग से पहले उन्हें सर्जरी करानी पड़ सकती है

एलन मस्क इस महीने मार्क जुकरबर्ग से नहीं करेंगे केज फाइटिंग, खुद बताई वजह

लेखन रजनीश
Aug 07, 2023
11:50 am

क्या है खबर?

X (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क और फेसबुक, इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग के बीच केज फाइटिंग की चर्चा तेज है। खुद मस्क ने जुकरबर्ग के साथ अपनी फाइटिंग को X पर लाइवस्ट्रीम किए जाने की बात कही है। अब मस्क ने कहा कि वह इस महीने फाइट नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि फाइट की तारीख भी स्पष्ट नहीं है और उन्हें फाइटिंग से पहले सर्जरी करानी पड़ सकती है।

जवाब

गर्दन और पीठ की MRI कराएंगे मस्क

X न्यूज डेली के एक पोस्ट के जवाब में मस्क ने कहा, "सटीक तारीख अभी भी तय नहीं है। मैं कल अपनी गर्दन और पीठ के ऊपरी हिस्से का MRI कराउंगा। लड़ाई के पहले सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है।" उन्होंने यह भी लिखा कि सर्जरी की आवश्यकता है या नहीं, ये इस सप्ताह पता चलेगा। हालांकि, जुकरबर्ग ने एक थ्रेड्स पोस्ट में मस्क पर फाइटिंग की अंतिम तारीख नहीं तय करने का आरोप लगाया था।

जानकारी

जुकरबर्ग ने फाइटिंग के लिए तय की थी 26 अगस्त की तारीख

थ्रेड्स पर एक पोस्ट में जुकरबर्ग ने लिखा, "मैं आज तैयार हूं। जब उन्होंने पहली बार चुनौती दी तो मैंने 26 अगस्त का सुझाव दिया, लेकिन उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की। मेरी सांसें रुक नहीं रही हैं।"

लाइव

प्लेटफॉर्म की विश्वनीयता को लेकर एक दूसरे पर पलटवार

मस्क ने एक पोस्ट में फाइटिंग को X पर लाइव स्ट्रीम किए जाने और मैच से मिलने वाली रकम को दान करने की घोषणा की। मस्क की घोषणा के स्क्रीनशॉट के जवाब में जुकरबर्ग ने लिखा, 'क्या हमें अधिक विश्वसनीय मंच का उपयोग नहीं करना चाहिए जो वास्तव में दान के लिए धन जुटा सके?' मस्क ने पलटवार करते हुए मेटा सर्विस में रुकावटों से जुड़ा एक लेख पोस्ट करके कहा कि आपका मतलब इन प्लेटफॉर्मों से है क्या?

मुद्दा

ऐसे हुई थी केज फाइटिंग के मुद्दे की शुरुआत

मस्क और जुकरबर्ग के बीच केज फाइटिंग का मुद्दा थ्रेड्स की लॉन्चिंग के पहले से चल रहा है और इसकी शुरुआत एक ट्विटर यूजर के रिप्लाई से हुई थी। दरअसल, मस्क के नेतृत्व वाली कंपनी मेटा ट्विटर के मुकाबले थ्रेड्स ऐप लाने की तैयारी में थी। इसी बात को लेकर एक ट्विटर यूजर ने रिप्लाई किया कि मस्क को जुकरबर्ग से सावधान रहना चाहिए क्योंकि उन्हें जूजित्सु (एक तरह का मार्शल आर्ट) आता है।

चैलेंज

जुकरबर्ग ने पूछा था लोकेशन

ट्विटर यूजर के रिप्लाई में मस्क ने 20 जून को कहा कि वह जुकरबर्ग के साथ केज मैच के लिए तैयार हैं। इसके बाद जुकरबर्ग ने मस्क के चैलेंज का जवाब देते हुए 21 जून को इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'मुझे लोकेशन भेजें।' इसके जवाब में मस्क ने फाइट के लिए लाग वेगस ऑक्टेगन लोकेशन भी बता दी। इसके बाद UFC के प्रेसिडेंट डाना व्हाइट ने मस्क और जुकरबर्ग की केज फाइट को कंफर्म भी कर दिया था।

जवाब

मस्क ने यूजर को बताया लड़ाई का मुद्दा

हालांकि, थ्रेड्स की लॉन्चिंग के बाद केज फाइटिंग का मुद्दा कुछ समय के लिए शांत हो गया था। यह माना जा रहा था कि इनके बीच वास्तव में केज फाइटिंग नहीं होगी। एक-दूसरे की प्रतिस्पर्धा में ऐप लॉन्चिंग को ही सांकेतिक केज फाइटिंग माना जा रहा था। एक यूजर ने X पर मस्क से लड़ाई का मुद्दा पूछा तो मस्क ने जवाब देते हुए कहा था कि यह युद्ध का एक सभ्य रूप है। पुरुषों को युद्ध पसंद है।