एक्स में वीडियो के लिए आने वाले हैं ये फीचर्स
अरबपति एलन मस्क अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के रूप में बदलना चाहते हैं, जिसका लक्ष्य गूगल के यूट्यूब को टक्कर देना होगा। इस योजना को सफल बनाने के लिए मस्क प्लेटफॉर्म में वीडियो के लिए लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ने की घोषणा कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने जानकारी दी है कि जल्द ही यूट्यूब के समान एक्स में भी यूजर्स 4K वीडियो स्ट्रीम कर सकेंगे।
4K क्वालिटी में वीडियो अपलोड कर सकेंगे यूजर्स
एक्स जल्द ही यूजर्स को वीडियो अपलोड करते समय 4K क्वालिटी चुनने की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। इससे यूजर्स अपने 4K वीडियो को प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकेंगे और उनके फॉलोअर्स उन वीडियो को उसी क्वालिटी में देख सकेंगे। वर्तमान में यूजर्स 4K क्वालिटी में वीडियो अपलोड कर सकते हैं, लेकिन एक्स उसे अपलोड होने के बाद कंप्रेस करके 1080p में बदल देती है, जिससे वीडियो की गुणवत्ता प्रभावित होती है।
ऑफलाइन फीचर भी देगी कंपनी
एक्स, यूट्यूब के समान ही ऑफलाइन वीडियो फीचर पर काम कर रही है। इसके माध्यम से यूजर्स ऐप के भीतर वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे, जिसे बिना इंटरनेट के भी देखा जा सकेगा। नए फीचर के तहत, एक्स पर यूजर्स वीडियो देखते समय 'डाउनलोड' विकल्प का उपयोग कर उसे ऑफलाइन सेव कर सकेंगे। 'होम स्क्रीन' में 'प्रोफाइल पिक्चर' पर टैप करने से 'ऑफलाइन' फोल्डर मिलेगा, जहां डाउनलोड किए गए वीडियो देखे जा सकेंगे।
हाल ही में ऐप भी किया गया पेश
एक्स ने हाल ही में प्लेटफॉर्म पर वीडियो को बढ़ावा देने के लिए अपना टीवी ऐप लॉन्च किया है, जो कई देशों में उपलब्ध है। यह ऐप आने वाले दिनों में भारत में सभी यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो सकता है।