LOADING...
एलन मस्क को हर महीने ट्विटर सब्सक्राइबर से होती है लगभग 80 लाख रुपये की कमाई 
ट्विटर प्रमुख एलन मस्क ने सब्सक्रिप्शन फीचर को चालू करने से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है

एलन मस्क को हर महीने ट्विटर सब्सक्राइबर से होती है लगभग 80 लाख रुपये की कमाई 

लेखन रजनीश
Apr 25, 2023
10:43 am

क्या है खबर?

एलन मस्क ने सोमवार को अपने ट्विटर प्रोफाइल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसमें यूजर्स को बताया गया कि इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर कैसे कमाई की जाए। ट्विटर प्रमुख मस्क ने 13 अप्रैल को "सुपर फॉलो" फीचर को नए नाम "सब्सक्रिप्शन" के रूप में पेश किया। इसके जरिए ट्विटर यूजर्स क्रिएटर्स के एक्सक्लूसिव कंटेंट को सब्सक्राइब कर सकते हैं। मस्क के स्क्रीनशॉट के अनुसार, उनके 24,700 सब्सक्राइबर हैं, जिनसे उन्हें हर महीने लाखों रुपये की कमाई होगी।

सब्सक्राइबर

मस्क के सब्सक्राइबर उनसे कर सकते हैं कोई भी सवाल

मस्क ने कुछ समय पहले कहा था कि जो लोग उन्हें लगभग 320 रुपये प्रति माह देकर सब्सक्राइब करते हैं वो कुछ हफ्तों में एक बार मस्क से "कुछ भी पूछ सकेंगे।" इनसाइडर के अनुसार, अगर मस्क के 24,700 सब्सक्राइबर हैं तो वह एक महीने में लगभग 80 लाख रुपये कमाते हैं। मस्क ने कहा कि "सब्सक्रिप्शन" के जरिए यूजर्स अपने एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए फॉलोअर्स से चार्ज ले सकते हैं।

सुपर फॉलो

क्रिएटर्स ले सकते हैं इतना चार्ज

मस्क के इस सब्सक्रिप्शन प्लान के फीचर काफी हद तक सुपर फॉलो जैसे ही हैं। क्रिएटर्स लगभग 250 रुपये, 400 रुपये या फिर 800 रुपये प्रति महीने चार्ज कर सकते हैं। इसके तहत क्रिएटर्स को पसंद करने वाले यूजर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट और ट्विटर स्पेस में सब्सक्राइबर ओनली चैट फीचर के साथ ही पेड सब्सक्राइबर के लिए एक स्पेशल बैज का फीचर दिया गया है। द वर्ज के मुताबिक, ट्विटर इसमें न्यूजलेटर्स और अन्य फीचर्स भी शामिल कर सकती है।

Advertisement

कमीशन

क्रिएटर्स को लुभाने का मस्क का प्लान

मस्क के ट्विटर खरीदने से पहले ही इसके सुपर फॉलो को कभी भी बहुत सफलता नहीं मिली। अब ऐसा लगता है कि क्रिएटर्स के लिए अनुकूल नियम और शर्तों के जरिए मस्क उन्हें लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। मस्क ने कुछ समय पहले ही ऐलान किया था कि ट्विटर पहले 12 महीनों तक क्रिएटर्स से कमीशन नहीं लेगी। साथ ही क्रिएटर्स मोबाइल से अपनी कमाई का 70 प्रतिशत और वेब-आधारित सब्सक्रिप्शन से 92 प्रतिशत तक प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisement

एक्सेस

सब्सक्रिप्शन फीचर शुरू करने का तरीका

सब्सक्रिप्शन की सुविधा पेश करने वाले क्रिएटर्स सेटिंग्स में 'मोनेटाइजेशन' टैब के जरिए इसको एक्सेस कर सकते हैं। क्रिएटर्स को अपने सब्सक्राइबर्स के जरिए मिलने वाला पैसा एंड्रॉयड और iOS का कमीशन कटने के बाद मिल जाएगा। गूगल के एक प्रवक्ता के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया कि गूगल प्ले पर सभी सब्सक्रिप्शन के लिए इन-ऐप सब्सक्रिप्शन का चार्ज 30 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। गूगल का नया इन-ऐप बिलिंग सिस्टम 26 अप्रैल से लागू होगा।

Advertisement