Page Loader
एलन मस्क ने किया दावा, ग्रोक 3 चैटबॉट ChatGPT और डीपसीक से होगा बेहतर
ग्रोक 3 चैटबॉट ChatGPT और डीपसीक से होगा बेहतर

एलन मस्क ने किया दावा, ग्रोक 3 चैटबॉट ChatGPT और डीपसीक से होगा बेहतर

Feb 13, 2025
05:17 pm

क्या है खबर?

एलन मस्क की xAI जल्द ही अपना नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ग्रोक 3 लॉन्च करने वाली है। मस्क का दावा है कि यह ChatGPT और डीपसीक जैसे चैटबॉट से ज्यादा बेहतर होगा। दुबई में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि ग्रोक 3 लगभग तैयार है और एक या 2 हफ्तों में आ जाएगा। मस्क की कंपनी xAI, OpenAI और गूगल जैसी कंपनियों को चुनौती देने के लिए तेजी से काम कर रही है।

OpenAI को खरीदने की कोशिश नाकाम

OpenAI को खरीदने की कोशिश नाकाम

मस्क ने OpenAI की गैर-लाभकारी संपत्तियों को खरीदने के लिए करीब 8,600 अरब रुपये की पेशकश की थी, लेकिन OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। मस्क ने OpenAI पर मुकदमा भी किया, क्योंकि उनका मानना है कि यह कंपनी सिर्फ मुनाफा कमाने की तरफ बढ़ रही है, जबकि पहले यह गैर-लाभकारी संगठन थी। उन्होंने कहा कि OpenAI का गैर-लाभकारी उद्देश्य खत्म करना गलत होगा और इसे अपनी पुरानी सोच पर टिके रहना चाहिए।

राय

अमेरिका की नीतियों पर मस्क की राय

कार्यक्रम के दौरान मस्क ने अमेरिका के सरकारी खर्च को कम करने की भी सलाह दी और कहा कि इससे बिना महंगाई बढ़ाए आर्थिक विकास हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका को अन्य देशों के मामलों में ज्यादा दखल नहीं देना चाहिए। मस्क ने दुनिया में AI के बढ़ते असर पर भी बात की और कहा कि अगर इसे सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यह अर्थव्यवस्था को और मजबूत बना सकता है।