Page Loader
एलन मस्क ने iOS के लिए बदला ट्विटर (X) डोमेन, एंड्रॉयड पर भी होगा बदलाव
एलन मस्क एवरीथिंग ऐप बनाना चाहते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

एलन मस्क ने iOS के लिए बदला ट्विटर (X) डोमेन, एंड्रॉयड पर भी होगा बदलाव

Aug 12, 2023
10:54 am

क्या है खबर?

अरबपति एलन मस्क ने हाल ही में माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (X) के नाम और लोगों में बदलाव करके उसे X के रूप में रीब्रांड किया है। रीब्रांडिंग की इस योजना के तहत कंपनी अब अपने डोमेन में भी बदलाव कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ यूजर्स ने देखा है कि iOS पर X ऐप की शेयर शीट से जनरेट होने वाले सभी URL अब twitter.com के बजाय x.com से शुरू होते हैं।

URL

एंड्रॉयड और वेब यूजर्स के लिए अभी भी पहले जैसा है URL

शेयर सीट से जनरेट होने वाला URL एंड्रॉयड और वेब यूजर्स को अभी भी पहले के समान twitter.com से शुरू होने वाला ही दिखाई दे रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले दिनों में एंड्रॉयड और वेब यूजर्स के लिए भी डोमेन में बदलाव कर देगी। X के मालिक मस्क ने कुछ दिन पहले कहा था कि x.com ट्विटर पर रीडायरेक्ट करेगा, लेकिन उस समय उन्होंने डोमेन में बदलाव की कोई जानकारी नहीं दी थी।

एवरीथिंग ऐप

मस्क बनाना चाहते हैं एवरीथिंग ऐप

इसी साल अप्रैल में मस्क ने ट्विटर को X.corp के रूप में पंजीकृत किया, जिसे प्लेटफॉर्म को बदलने की दिशा में पहला कदम माना गया। मस्क कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) लिंडा याकारिनो के साथ मिलकर X को एक एवरीथिंग ऐप में बदलने की कोशिश कर रहे हैं, जो वीचैट के समान होगी। एवरीथिंग ऐप में बदलाव के बाद X ऐप में सोशल मीडिया, वीडियो, शॉपिंग, भुगतान और कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।