
एलन मस्क ने एक्स में गड़बड़ी के लिए यूक्रेन से हुए साइबर हमले को ठहराया जिम्मेदार
क्या है खबर?
एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर बार-बार आई गड़बड़ी के लिए यूक्रेन से शुरू हुए बड़े साइबर हमले को जिम्मेदार ठहराया है।
मस्क ने कहा, "हमें ठीक से पता नहीं है कि क्या हुआ था, लेकिन यूक्रेन क्षेत्र से उत्पन्न IP एड्रेस से एक्स सिस्टम को ध्वस्त करने के लिए बड़े पैमाने पर साइबर हमला किया गया था।"
बता दें, एक्स पर 10 मार्च को रुक-रुक कर व्यवधान आने से यूजर परेशानी से जूझते रहे।
बयान
एक्स पर खराबी को लेकर मस्क ने यह कहा
प्लेटफॉर्म के मालिक मस्क ने कहा, "एक्स के खिलाफ एक बड़ा साइबर हमला हुआ (अभी भी हो रहा है)।
उन्होंने आगे कहा, "हम पर हर दिन हमला होता है, लेकिन यह बहुत सारे संसाधनों के साथ किया गया था। इसमें या तो कोई बड़ा संचालित समूह या कोई देश शामिल है।"
खराबी का पता लगाने के लिए कंपनी ने जांच शुरू कर दी है और इस साइबर हमले की प्रकृति का पता लगाने में जुट गई है।
खराबी
कब-कब आई एक्स पर दिक्कत?
एक सार्वजनिक टेलीग्राम चैनल के अनुसार, फिलिस्तीन समर्थक हैकर समूह डार्क स्टॉर्म टीम ने एक्स पर DDoS हमले की जिम्मेदारी ली है।
यह समूह उन देशों और संस्थाओं को निशाना बनाने के लिए जाना जाता है, जो गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाइयों का समर्थन करते हैं।
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, सोमवार को वैश्विक स्तर पर 40,000 से अधिक यूजर्स ने एक्स वेबसाइट और ऐप पर लॉग-इन करने, पोस्ट अपलोड करने और फीड देखने में परेशानी का सामना करना पड़ा।