एलन मस्क की बड़ी भविष्यवाणी; कहा- काम वैकल्पिक बन जाएगा, सब AI संभालेगा
क्या है खबर?
टेस्ला और स्पेस-X के प्रमुख एलन मस्क ने कहा है कि आने वाले समय में इंसान के लिए काम करना जरूरी नहीं रहेगा, बल्कि यह एक तरह का शौक बन जाएगा। निखिल कामत के पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और रोबोटिक्स की तेज तरक्की से लगभग 10 से 20 साल के भीतर ऐसा समय आ सकता है मशीनें जब ज्यादातर काम संभाल लेंगी और लोग अपनी मर्जी से ही काम करेंगे।
जवाब
कामत के सवाल पर मस्क ने क्या कहा?
कामत ने जब मस्क से पूछा कि यह बदलाव कैसे आएगा, तो मस्क ने साफ कहा कि AI और रोबोटिक्स इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि वे इंसानों के लिए काम को वैकल्पिक बना देंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में इंसान चाहे तो सिर्फ अपनी पसंद का काम करेगा, जैसे कोई अपने घर में सब्जियां उगाता है या खरीदने जाता है। यानी रोजमर्रा के कई काम मशीनें अपने आप कर देंगी।
AI
AI और रोबोटिक्स इंसानों की जरूरतों से आगे निकल जाएंगे
मस्क ने यह भी कहा कि एक समय ऐसा आएगा जब AI के पास इंसानों को खुश करने के लिए नए काम ही नहीं बचेंगे, क्योंकि सारी जरूरतें पहले ही पूरी हो चुकी होंगी। उनके मुताबिक, उस दौर में AI अपने लिए काम करने लगेगा और इंसानी कल्पनाओं से कहीं आगे निकल जाएगा। यह भविष्य काफी अलग होगा, जहां ज्यादातर काम मशीनें ही संभालेंगी और इंसानों की भूमिका धीरे-धीरे कम होती जाएगी।
ऊर्जा
बिजली और ऊर्जा रहेंगी सीमित
मस्क ने पहले भी कहा है कि AI और रोबोटिक्स के पूरी तरह हावी होने वाले भविष्य में पैसा शायद बेकार हो जाए, क्योंकि सब कुछ मशीनों द्वारा आसानी से बन सकेगा। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि ऊर्जा, बिजली और मूल संसाधनों पर सीमाएं हमेशा रहेंगी। मस्क का मानना है कि अगर तकनीक इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही, तो आने वाले समय में दुनिया की आर्थिक और सामाजिक सोच पूरी तरह बदल सकती है।