
एलन मस्क ने EVM पर फिर उठाए सवाल, पेपर बैलट के उपयोग की कही बात
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर एक बार फिर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और डाक से भेजी गई कोई भी चीज बहुत जोखिम भरी है। हमें केवल कागजी मतपत्रों और व्यक्तिगत मतदान को अनिवार्य बनाना चाहिए।'
पिछले महीने भी मस्क ने EVM पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने उन्हें ट्यूटोरियल देखने को कहा था।
पोस्ट
मस्क ने शेयर किए हैं कई खबरों के स्क्रीनशॉट्स
मस्क ने एक्स पर पोस्ट करते हुए अलग-अलग न्यूज पोर्टल की खबरों के स्क्रीनशॉट्स को भी शेयर किया है।
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के पुराने वर्जन द्वारा संचालित वोटिंग मशीन की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया गया है और यह खतरा जताया गया है कि उसके साथ छेड़छाड़ की जा सकती है।
मस्क ने पिछले महीने कहा था कि किसी भी सिस्टम को हैक किया जा सकता है।
सवाल
अमेरिकी EVM को लेकर है मस्क का सवाल
अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति का चुनाव होना है। मस्क चुनाव से पहले अमेरिकी वोटिंग मशीनों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रहे हैं, लेकिन उनके सवालों का भारत में भी देखने को मिला था।
बीते महीने जब मस्क ने EVM की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया था, तब भारत में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी EVM की विश्वसनीयता को लेकर संदेह जाहिर किया था। मस्क की नई प्रतिक्रिया से फिर यह मुद्दा गर्म हो सकता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें मस्क का पोस्ट
Electronic voting machines and anything mailed in is too risky.
— Elon Musk (@elonmusk) July 9, 2024
We should mandate paper ballots and in-person voting only. pic.twitter.com/TVC32b1Wkd