Page Loader
चुनाव आयोग की वेबसाइट का बग हुआ ठीक, संवेदनशील डाटा हो रहा था लीक
चुनाव आयोग की वेबसाइट के बग को ठीक कर दिया गया है

चुनाव आयोग की वेबसाइट का बग हुआ ठीक, संवेदनशील डाटा हो रहा था लीक

Mar 08, 2024
09:30 am

क्या है खबर?

चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट में मौजूद सुरक्षा से जुड़ी खामियों को ठीक कर लिया है, जिसके कारण वेबसाइट किसी भी यूजर के सामने बगैर सही विवरण जाने हुए कई संवेदनशील डाटा को उजागर कर रही थी। पोर्टल में मौजूद यह बग नागरिकों की मतदान पात्रता, स्थानीय राजनीतिक उम्मीदवारों और पार्टियों से संबंधित जानकारी और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के बारे में तकनीकी विवरण से संबंधित डाटा को उजागर करता था।

बग

RTI पोर्टल में मौजूद था बग

बग चुनाव आयोग के सूचना के अधिकार पोर्टल (RTI) में मौजूद था। यह नागरिकों को संवैधानिक अधिकारियों के साथ-साथ राज्य और केंद्र सरकार के संस्थानों और भारत सरकार से आर्थिक मदद प्राप्त करने वाले निजी संगठनों के रिकॉर्ड तक पहुंचने की अनुमति देता है। इसने यूजर्स के लॉगिन विवरण को ठीक तरह से प्रमाणित किए बिना RTI अनुरोधों, लेनदेन रसीदों और अधिकारियों के तरफ से साझा की गई प्रतिक्रियाओं तक पहुंच की भी अनुमति दी।

पता

फरवरी में बग के बारे में चला था पता 

चुनाव आयोग के पोर्टल में मौजूद इस वक्त को सुरक्षा शोधकर्ता करण सैनी ने फरवरी महीने में ढूंढा था। इस बग के बारे में जब चुनाव आयोग और भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) को पता चला, तब उसने इसे ठीक करने के लिए कदम उठाया और इस हफ्ते की शुरुआत में इसे ठीक भी कर लिया गया। बता दें, भारत में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, जो अप्रैल और मई के बीच संपन्न हो सकते हैं।