डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन के AI दिशा-निर्देशों पर लगाई रोक, जानिए क्या था इसमें शामिल
क्या है खबर?
अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के आदेशों को पलटना शुरू कर दिया है। उन्होंने बाइडेन प्रशासन के 78 निर्णयों पर रोक लगाते हुए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए।
इसमें अक्टूबर, 2023 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देश भी शामिल है।
यह कदम ट्रंप की संस्थानों और अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने की रणनीति का हिस्सा है। इसी के तहत बाइडन प्रशासन की नीतियों को खत्म करने की योजना है।
उद्देश्य
बाइडन ने इसलिए जारी किए थे नए निर्देश
पूर्व राष्ट्रपति बाइडन ने AI को अमेरिका में उपयोग के लिए सुरक्षित बनाने और उपभोक्ता संरक्षण को प्राथमिकता देने के लिए कार्यकारी आदेश जारी किया था।
इसको लेकर बनाए दिशा-निर्देशों में विभिन्न उद्योगों में इसके उपयोग को ट्रैक करने के लिए AI वॉटरमार्किंग सहित कई उपायों का प्रस्ताव दिया गया है।
इसमें नागरिक अधिकारों की सुरक्षा पर भी जोर दिया ताकि, यह सुनिश्चित किया जा सके कि AI की प्रगति कमजोर समुदायों पर नकारात्मक प्रभाव न डाले।
निर्णय
ट्रंप ने ये भी लिए फैसले
AI निर्देशों को रद्द करने के साथ-साथ ट्रंप ने दूसरी बार पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को बाहर निकालने का भी फैसला किया है।
यह कदम बाइडेन के समझौते में दोबारा शामिल होने से पहले उनके पहले कार्यकाल के दौरान की गई उनकी कार्रवाई को दर्शाता है।
नया कार्यकारी आदेश जलवायु समझौते पर ट्रंप के निरंतर विरोध को उजागर करता है। उन्होंने अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से बाहर निकलने के आदेश पर भी हस्ताक्षर किए हैं।