नथिंग फोन 2 हुआ लॉन्च, जानिये यह फोन 1 से कितना अलग
नथिंग ने 11 जुलाई, 2023 को अपना नथिंग फोन 2 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को भारत के साथ ही वैश्विक बाजार में भी लॉन्च किया गया है। नथिंग कंपनी का यह अब तक का दूसरा फोन है। इससे पहले कंपनी ने जुलाई, 2022 में नथिंग फोन 1 लॉन्च किया था। अब जब कंपनी ने नथिंग 2 को लॉन्च किया है तो देखते हैं कि इसके पहले मॉडल के मुकाबले दूसरे मॉडल में क्या बदलाव किए गए हैं।
रैम, स्टोरेज और कीमत
नथिंग फोन 1 को 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया था और इसकी 31,999 रुपये रखी गई थी। वहीं नथिंग फोन 2 की बात करें तो इसमें 8GB रैम+128GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज दी गई है। इसकी शुरुआती कीमत 599 डॉलर (लगभग 49,350 रुपये) रखी गई है। नथिंग फोन 2 और नथिंग 1 के कलर ऑप्शन में कोई अंतर नहीं है। नथिंग 2 को ब्लैक और ग्रे कलर के साथ लॉन्च किया गया है।
कैमरा और स्क्रीन
नथिंग फोन 1 में 50 मेगापिक्सल का ड्युअल कैमरा दिया गया है, जिसमें एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर है। नथिंग फोन 1 में 6.5 इंच की 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली OLED डिस्प्ले दी गई थी। नथिंग 2 में भी 50 मेगापिक्सल का ड्युअल रियर कैमरा सेटअप के साथ ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 6.7 इंच की फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले दी गई है।
प्रोसेसर और डिजाइन लैंग्वेज
नथिंग का पहला फोन 778G+ प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं फोन 2 में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दिया गया है। नथिंग फोन 1 नथिंग OS 1.5 पर आधारित था और नथिंग फोन 2 नथिंग OS 2.0 पर आधारित है। हालांकि, नथिंग के दोनों ही फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित हैं। इन दोनों ही फोन में एक ही डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने फोन 2 को फोन 1 का बेहतर वर्जन बताया है।
नथिंग 2 में दी गई ज्यादा पावरफुल बैटरी
नथिंग फोन 1 में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है और यह 33 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह फोन 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इसमें 5 वॉट की रिवर्स चार्जिंग दी गई है। नथिंग 2 में पावर के लिए 4,700 mAh बैटरी दी गई है, जो 55 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। कंपनी का कहना है कि यह उनकी अब तक की सबसे ज्यादा चलने वाली बैटरी है।
नथिंग 2 के अधिकतर पार्ट्स के लिए लिए इस्तेमाल हुआ रिसाइकिल्ड मैटेरियल
नथिंग ने अपने पहले फोन के साथ ही पर्यावरण पर ध्यान दिया है और इसने फोन मैन्युफैक्चरिंग में रिसाइकिल मैटेरियल का इस्तेमाल भी किया है। नथिंग 1 100 प्रतिशत रिसाइकिल्ड एल्युमिनियम से बना है और इसके प्लास्टिक कंपोनेंट्स के लिए 50 प्रतिशत बायो-आधारित और रिसाइकिल्ड मैटेरियल से बने हैं। फ्लिपकार्ट के मुताबिक, नथिंग फोन 2 के अधिकतर पार्ट्स को रिसाइकिल्ड मैटेरियल से बना है। इसमें रिसाइकिल्ड एल्युमिनियम, कॉपर, स्टील, प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है।