नथिंग ने लॉन्च किया नथिंग फोन 2, जानें कीमत और फीचर्स
नथिंग फोन 2 आज भारत के साथ ही वैश्विक बाजार में भी लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन को भारत में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है। हालांकि, वेबसाइट पर इसका प्री-ऑर्डर कुछ दिन पहले से ही लाइव है। ग्राहक नथिंग फोन 2 13 जुलाई से लंदन और न्यूयॉर्क से और 14 जुलाई से बेंगलुरू से खरीद सकेंगे। जान लेते हैं नथिंग फोन 2 की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में।
क्या है नथिंग फोन 2 की कीमत?
नथिंग 2 के शुरुआती 8+128 GB वेरिएंट को 44,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके 12+256 GB और 12+512 GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 49,999 और 54,999 रुपये रखी गई है। फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दिया गया है। इसमें 6.7 इंच की फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले डिस्प्ले दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित नथिंगOS 2.0 चलता है। इसका पुराना मॉडल नथिंग 1 में नथिंग OS 1.5 दिया गया था।
बैटरी, कैमरा और कलर ऑप्शन
पावर के लिए नथिंग फोन 2 में 4,700 mAh बैटरी दी गई है, जो 55 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। इसके रियर में ड्युअल कैमरा यूनिट दी गई है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को 2 कलर ऑप्शन सफेद और डार्क ग्रे के साथ पेश किया गया है।
टीजर में दिखाया गया था ग्लिफ रिंगटोन कंपोज फीचर
नथिंग ने हाल ही में फोन 2 का टीजर वीडियो जारी किया था। वीडियो में हैंडसेट के चारों तरफ कंपनी की सिग्नेचर LED लाइटिंग दिखाई गई थी, जो 2 हिस्से में थी। वॉल्यूम रॉकर हैंडसेट के बाएं तरफ दिखाए गए थे। फोन में ग्लिफ रिंगटोन कंपोज का फीचर दिया गया है। नथिंग के फाउंडर कार्ल पेई के मुताबिक, फोन 2 कंपनी के पहले फोन नथिंग (1) की तुलना में बेहतर यूजर एक्सपीरियंस देगा।
प्री-बुकिंग में दिया जा रहा था ये ऑफर
प्री-बुकिंग ऑफर के तहत कंपनी नथिंग फोन 2 के साथ 999 रुपये वाला स्क्रीन प्रोटेक्टर 399 रुपये में, 1,299 रुपये वाला फोन केस 499 रुपये में और 2,499 रुपये वाला 45W का फास्ट चार्जर सिर्फ 1,499 रुपये में मिल रहा था। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को विभिन्न बैंकों के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा था। इस फोन के अधिकतर पार्ट्स को बनाने में रिसाइकिल्ड एल्युमिनियम, कॉपर, स्टील, प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है।