Page Loader
पृथ्वी पर कल आएगा खतरनाक सौर तूफान, हो सकते हैं ये बड़े नुकसान
सौर तूफान GPS सिस्टम और रेडियो संचार को बाधित कर सकता है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पृथ्वी पर कल आएगा खतरनाक सौर तूफान, हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

Jan 03, 2023
11:23 am

क्या है खबर?

साल के शुरुआत में ही पृथ्वी की ओर कई सौर तूफान आते दिख रहे हैं। 1 जनवरी के बाद अब 4 जनवरी को एक सौर तूफान पृथ्वी पर आ सकता है। SpaceWeather.com के मुताबिक, 4 जनवरी को धीमी गति से चलने वाले CME के ​​पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकराने की उम्मीद है। इससे पृथ्वी पर G1-श्रेणी के भू-चुंबकीय तूफान के आने की संभावना है। हालांकि, चुंबकीय क्षेत्र में एक विस्फोट छोटे सौर तूफानों को तीव्र रूप दे सकता है।

नुकसान

सौर तूफान से क्या होता है नुकसान?

वैज्ञानिकों ने सौर तूफान को G1 से G5 तक कुल पांच श्रेणियों में वर्गीकृत किया है। इसमें G1 श्रेणी को सबसे हल्का और G5 को सबसे तीव्र माना जाता है। G1 श्रेणी का सौर तूफान ज्यादा नुकसानदायक नहीं होता। हालांकि, अगर सौर तूफान G5 श्रेणी का हो तो यह GPS सिस्टम और रेडियो संचार को बाधित कर सकता है। उपग्रहों को नुकसान पहुंचा सकता है और मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट कनेक्टिविटी और पावर ग्रिड को भी प्रभावित कर सकता है।