Page Loader
कोलकाता: साइबर जालसाजों ने बैंक कर्मचारी बनकर आर्किटेक्ट से की 1.3 लाख रुपये की ठगी
साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल को सूचित करें (तस्वीर: अनस्प्लैश)

कोलकाता: साइबर जालसाजों ने बैंक कर्मचारी बनकर आर्किटेक्ट से की 1.3 लाख रुपये की ठगी

May 16, 2023
05:56 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल के कोलकाता से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है। महीने की शुरुआत में शहर के आर्किटेक्ट अंजन गुप्ता से साइबर जालसाजों ने 1.3 लाख रुपये की ठगी की। जालसाजों ने बैंक कर्मचारी बनकर युवक को फोन किया और KYC डिटेल अपडेट करने के लिए उसके बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी। जानकारी साझा करने के कुछ देर बाद पीड़ित के अकाउंट से 1.3 लाख रुपये कट गए। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

बचाव

ऐसी साइबर ठगी से कैसे बचें?

ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए बैंक अकाउंट समेत किसी भी अन्य जानकारी को अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें। KYC अपडेट करने समेत अपने बैंक अकाउंट से संबंधित किसी अन्य विवरण को ब्रांच जाकर ही अपडेट करें। बैंक कर्मचारी बनकर अगर कोई अनजान नंबर से कॉल करता है और आपसे व्यक्तिगत जानकारी पूछता है, तो इसकी सूचना सम्बंधित ब्रांच पर जरूर दें। साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल को तत्काल सूचित करें।