आंध्र प्रदेश: साइबर जालसाजों ने स्नातक की छात्रा से की 4 लाख की ठगी
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, साइबर जालसाजों ने नौकरी का ऑफर देकर एक 19 वर्षीय युवती से 4 लाख रुपये की ठगी की है। पीड़िता एक निजी कॉलेज में कृषि विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई कर रही है। वह एक पार्ट टाइम नौकरी या इंटर्नशिप की तलाश कर रही थी। इस बीच जालसाज ने उसके व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेजा और कहा कि उसकी कंपनी में नौकरियां हैं।
ऐसे हुई ठगी
लिंक पर क्लिक करके पीड़िता ने नौकरी के लिए आवेदन किया। इस नौकरी में उसे कुछ फॉर्म्स की समीक्षा करनी थी। पीड़िता ने काम शुरू किया और काम के बदले कुछ ही देर बाद जालसाजों ने उसे भुगतान किया। कुछ दिन बाद जालसाजों ने अधिक मुनाफा कमाने के लिए उससे पैसा निवेश करने को कहा। धीरे-धीरे करके पीड़िता ने कुल 4 लाख रुपये का निवेश किया, जो उसे वापस नहीं मिले और बाद में उसने पुलिस में शिकायत की।
ऐसी ठगी से कैसे बचें?
ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी ऑनलाइन नौकरी वाले ऑफर पर विश्वास करने से पहले संबंधित कंपनी के बारे में जांच जरूर करें। किसी भी योजना में निवेश करने से पहले उस योजना के बारे में ठीक तरह से पड़ताल करें। किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी को साझा ना करें। साथ ही वित्तीय लेनदेन भी ना करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में सूचना दें।