साइबर जालसाजों ने जज को बनाया शिकार, लगाई लाखों रुपये की चपत
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक रिटायर्ड जज से 10 लाख रुपये की ठगी की है। ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाजों ने शहर के सिविल लाइन्स इलाके में रहें वाले पीड़ित से पुलिस बनकर संपर्क किया था। ठगी की आशंका होने पर पीड़ित ने साइबर अपराध सेल में जालसाजों के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस केस दर्ज कर फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।
इस तरह पीड़ित से हुई ठगी
पीड़ित का बेटा दिल्ली में नौकरी करता है। उनके पास हाल ही में अनजान नंबर से काल आया। कॉल पर जालसाज ने खुद का परिचय पुलिस के रूप में दिया और कहा कि उसके बेटे को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है और उसका एनकाउंटर होने वाला है। अगर उसे बचाना चाहते है तो तुरंत 10 लाख रुपये भेजें। पीड़ित ने बेटे को कॉल किया तो उसका नंबर बंद आया, जिससे घबराकर उन्होंने जालसाजों को पैसे भेज दिए।
ऐसी ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?
ऐसी ठगी से बचने के लिए अनजान नंबर से आए किसी कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन न करें। कोई भी ऐसा कॉल आने पर घबराएं नहीं और तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर शिकायत दर्ज कराएं। अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें। ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल और अपने बैंक में शिकायत करें।