
ओप्पो रेनो 5 5G को नए प्रोसेसर के साथ टेस्ट कर रही कंपनी, तस्वीर हुई लीक
क्या है खबर?
ओप्पो ने अपना स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 5 5G दिसंबर 2020 को चीन में लॉन्च किया था, जिसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया था।
जानकारी मिल रही है कि कंपनी अब इस स्मार्टफोन को एक अन्य प्रोसेसर के साथ टेस्ट कर रही है, जो स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर बताया जा रहा है।
दुनिया में चिप की कमी को देखते हुए ओप्पो ने रेनो 5 5G में नया प्रोसेसर वेरिएंट लाने का फैसला किया है।
जानकारी
दुनियाभर में देखी जा रही चिप की कमी
दुनियाभर में सेमीकंडक्टर चिप की की कमी देखी जा रही है, इसकी वजह से स्मार्टफोन कंपनियों की प्रोडक्शन लाइनों और शेयरों पर असर पड़ रहा है। स्मार्टफोन्स के अलावा, लैपटॉप, वीडियो गेम जैसे प्ले स्टेशन 5 के प्रोडक्शन पर भी इसका असर पड़ रहा है।
लीक
नए प्रोसेसर के साथ तस्वीर हुई लीक
टिपस्टर @chunvn8888 ने ट्विटर पर तीन तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस ओप्पो रेनो 5 5G स्मार्टफोन की लाइव इमेज दिख रही है।
बता दें कि स्नैपड्रैगन 855 मोबाइल प्लेटफॉर्म खुद 5G कनेक्टिविटी नहीं देता है, इसके लिए एक अतिरिक्त स्नैपड्रैगन X50 मॉडम की जरूरत होती है।
इसलिए ऐसा वेरिएंट तैयार किया जा रहा है, जिसमें स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और स्नैपड्रैगन X50 मॉडम दोनों होंगे।
डिस्प्ले
हैंडसेट में है 6.43 इंच की FHD+OLED डिस्प्ले
ओप्पो रेनो 5 5G स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.43 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 92.1 प्रतिशत है।
ओप्पो रेनो 5 5G में 4,300mAh की बैटरी मिलती है, इसके साथ ही स्मार्टफोन्स में 65W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
यह फोन ऑरोरा ब्लू, मूनलाइट नाइट और स्टारी नाइट कलर में मौजूद हैं।
स्पेसिफिकेशन
ओप्पो रेनो 5 5G के स्पेसिफिकेशन
यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए रेनो 5 5G में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है। नए डिवाइसेज में एंड्रॉयड 11 बेस्ड कंपनी का कस्टम UI कलर OS 11.1 आउट-ऑफ-द-बॉक्स दिया गया है।
स्मार्टफोन्स में 64 मेगापिक्सल सेंसर वाला प्राइमरी क्वॉड कैमरा और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा में मेन सेंसर के अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस मिलता है।
फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
जानकारी
ओप्पो रेनो 5 5G की कीमत
ओप्पो रेनो 5 5G को दिसंबर 2020 में चीन में 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 2,699 (लगभग 30,400 रुपये) और 12GB+256GB स्टोरेज के लिए CNY 2,999 (लगभग 33,700 रुपये) कीमत में पेश किया गया था।