ISRO के साथ काम करेंगे शतरंज के ग्रैंडमास्टर प्रागननंदा, एस सोमनाथ ने दी जानकारी
क्या है खबर?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के प्रमुख एस सोमनाथ ने आज (16 अक्टूबर) चेन्नई में शतरंज के ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रागननंदा से उनके आवास पर मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान ISRO प्रमुख ने कहा कि प्रागननंदा युवा लोगों के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए देश की अंतरिक्ष एजेंसी के साथ काम करेंगे।
उन्होंने प्रागननंदा के उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए उसके सफलता की तुलना चंद्रयान-3 के प्रज्ञान रोवर से की।
बयान
ISRO प्रमुख ने क्या कहा?
पत्रकारों से बात करते हुए ISRO प्रमुख ने कहा, "वह (प्रागननंदा) अंतरिक्ष को बढ़ावा देने के लिए हमारे साथ काम करने जा रहे हैं, इसलिए मुझे बहुत खुशी है कि प्रागननंदा हमारे साथ काम करके भारत को एक गौरवशाली और शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए युवाओं को विज्ञान, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।"
उन्होंने यह भी कहा है कि प्रागननंदा आने वाले दिनों में विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर होंगे, जो फिलहाल 15वें स्थान पर हैं।
उपहार
प्रागननंदा ने ISRO प्रमुख को भेंट की अपनी ट्रॉफी
इस मुलाकात के दौरान ISRO प्रमुख ने प्रागननंदा को एक उपहार के रूप में GSLV रॉकेट का रिप्लिका दिया और भविष्य के मुकाबलों के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दी।
प्रागननंदा ने भी अपनी ट्रॉफी ISRO प्रमुख को भेंट की और अंतरिक्ष एजेंसी के आगामी गगनयान मिशन की सफलता की कामना की, जिसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा।
इस मुलाकात के दौरान चेन्नई में प्रागननंदा के पिता रमेशबाबू भी उनके साथ में मौजूद थे।