Page Loader
ChatGPT का ट्रैफिक लगातार तीसरे महीने घटा, वेबसाइट पर समय भी कम बिता रहे हैं लोग
OpenAI के चैटबॉट ChatGPT के मासिक विजिट में अगस्त महीने में भी दिखी गिरावट

ChatGPT का ट्रैफिक लगातार तीसरे महीने घटा, वेबसाइट पर समय भी कम बिता रहे हैं लोग

लेखन रजनीश
Sep 08, 2023
11:27 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI के चैटबॉट ChatGPT के मासिक यूजर्स अगस्त में एक बार फिर घटे हैं। यह लगातार तीसरा महीना है, जब इसके यूजर्स की संख्या में गिरावट आई है। दुनियाभर में डेस्कटॉप और मोबाइल पर ChatGPT वेबसाइट पर अगस्त में यूजर्स की संख्या 3.2 प्रतिशत घटकर 140 करोड़ हो गई है। हालांकि, यह गिरावट पिछले 2 महीनों की गिरावट से लगभग 10 प्रतिशत कम है और ऐसे संकेत है कि गिरावट अब खत्म होने वाली है।

ट्रैफिक

वेबसाइट पर बिताया जाने वाला समय घटा

OpenAI ने मई में iOS के लिए ChatGPT ऐप लॉन्च की थी और इससे भी इसका वेबसाइट ट्रैफिक घटा होगा। सिमिलरवेब के मुताबिक, मार्च, 2023 के बाद से वेबसाइट पर यूजर्स द्वारा बिताया गया समय भी मासिक आधार पर घटा है। पहले यूजर्स वेबसाइट पर औसतन 8.7 मिनट बिताते थे, जो अगस्त में घटकर औसतन 7 मिनट रह गया। हालांकि, अगस्त में ChatGPT वेबसाइट पर यूनिक विजिटर की संख्या बढ़कर 18 करोड़ से बढ़कर 18.5 करोड़ हो गई।

बढ़त

फिर से ट्रैफिक बढ़ने के आसार

सितंबर में स्कूली सत्र फिर से शुरू होने से ChatGPT का इस्तेमाल बढ़ेगा और इससे ट्रैफिक बढ़ सकता है। बता दें कि अमेरिका में स्कूली सत्र दोबारा शुरू होने के साथ अगस्त में यहां ChatGPT ट्रैफिक में इजाफा देखा गया है। ChatGPT और उसके प्रतिस्पर्धियों पर नजर रखने वाली फर्म सिमिलरवेब के डेविड एफ कैर ने कहा होमवर्क के लिए स्टूडेंट इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। वेबसाइट के युवा यूजर्स का प्रतिशत फिर से बढ़ रहा है।

कार्य

दुनिया की शीर्ष 30 वेबसाइटों में शामिल है ChatGPT

ChatGPT में कई नए फीचर्स जुड़े हैं और एडिटिंग से लेकर कोडिंग तक के कार्यों में जनरेटिव AI का बड़े पैमाने पर उपयोग हो रहा है। नवंबर, 2022 में अपनी लॉन्चिंग के 2 महीने बाद जनवरी, 2023 में इसके मासिक यूजर्स की संख्या 10 करोड़ पहुंच गई थी।। मेटा के थ्रेड्स के लॉन्च से पहले तक यह अब तक सबसे तेजी से बढ़ने वाला कंज्यूमर एप्लिकेशन था। अब यह दुनिया की शीर्ष 30 वेबसाइटों में से एक है।

गूगल

ChatGPT का प्रीमियम प्लान भी है उपलब्ध

OpenAI के इस चैटबॉट की प्रतिस्पर्धा में गूगल के बार्ड सहित इस वर्ष कुछ अन्य AI प्रोडक्ट लॉन्च किए गए हैं। माइक्रोसॉफ्ट का सर्च इंजन बिंग OpenAI द्वारा संचालित चैटबॉट भी मुफ्त में उपलब्ध कराता है। ChatGPT का उपयोग मुफ्त है, लेकिन इसका एक प्रीमियम प्लान भी है, जिसके लिए लगभग 1,600 रुपये प्रतिमाह का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। ChatGPT के अलावा OpenAI सीधे डेवलपर्स और इंडस्ट्री को भी अपने AI मॉडल बेचता है।

प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

OpenAI के AI चैटबॉट ChatGPT की लॉन्चिंग के बाद उसकी क्षमता और दक्षता ने गूगल जैसी कंपनियों को हिला दिया। इसकी लोकप्रियता को देखते हए गूगल को तय समय से पहले अपना AI चैटबॉट बार्ड लॉन्च करना पड़ा था। जानकारों ने जनरेटिव AI आधारित ChatGPT से कई क्षेत्रों की नौकरियां जाने की आशंका भी जाहिर की, लेकिन मेडिकल से लेकर शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में यह उपयोगी भी साबित हो रहा है।