LOADING...
ChatGPT सर्च फीचर बिना लॉग-इन के होगा उपलब्ध, OpenAI ने की घोषणा 
ChatGPT सर्च फीचर बिना लॉग-इन के होगा उपलब्ध (तस्वीर: OpenAI)

ChatGPT सर्च फीचर बिना लॉग-इन के होगा उपलब्ध, OpenAI ने की घोषणा 

Feb 06, 2025
09:51 am

क्या है खबर?

OpenAI ने ChatGPT सर्च को सभी के लिए बिना लॉग-इन के उपलब्ध कराने की घोषणा की है। यह टूल पहले केवल भुगतान करने वाले यूजर्स के लिए था, फिर 2024 के अंत में इसे लॉग-इन फ्री यूजर्स के लिए भी खोल दिया गया था। अब कोई भी व्यक्ति बिना अकाउंट के इसका उपयोग कर सकता है। यूजर चाहें तो 'सर्च' बटन दबाकर ChatGPT को इंटरनेट से लेटेस्ट जानकारी देने के लिए कह सकते हैं।

चुनौती

गूगल को मिलेगी चुनौती

OpenAI के इस कदम को गूगल सर्च के प्रभुत्व को चुनौती देने के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, फिलहाल कंपनी का ध्यान डीपसीक जैसी नई कंपनियों से आगे रहने पर है। पिछले हफ्ते, OpenAI ने अपने नए AI मॉडल की घोषणा की थी। इसने 'डीप रिसर्च' नामक एक नया ChatGPT फीचर भी लॉन्च किया है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने ब्रांड को नया रूप देने के लिए एक नया लोगो भी पेश किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट