OpenAI के बोर्ड में वापस शामिल हुए CEO सैम ऑल्टमैन, पिछले साल हुए थे बाहर
OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन कंपनी के बोर्ड में वापस आ गए हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी ने करीब 3 महीने पहले ऑल्टमैन को उनके पद से हटाते हुए उन्हें कंपनी से बाहर कर दिया था, लेकिन कुछ ही दिन बाद वह कंपनी के शीर्ष कार्यकारी के रूप में वह लौट आए थे। कंपनी ने आंतरिक जांच में पाया गया है कि ऑल्टमैन को गलत तरीके से निकाला गया था।
OpenAI के बोर्ड में शामिल किए गए ये नए सदस्य
OpenAI के बोर्ड में ऑल्टमैन के अलावा नए सदस्य भी जोड़े गए हैं, जिनमें बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के पूर्व CEO डॉ सू डेसमंड-हेलमैन, सोनी के पूर्व कार्यकारी निकोल सेलिगमैन और इंस्टाकार्ट के CEO और पूर्व मेटा कार्यकारी फिदजी सिमो शामिल हैं। सेल्सफोर्स के सह-कार्यकारी ब्रेट टेलर, अर्थशास्त्री लैरी समर्स और OpenAI के सह-संस्थापक ग्रेग ब्रॉकमैन कंपनी के अस्थायी 3 सदस्यों वाले बोर्ड में पहले से कार्यरत हैं और वे अपने पदों पर बने रहेंगे।
ऑल्टमैन को बाहर करने में इनकी हो सकती है भूमिका
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ऑल्टमैन को कंपनी से बाहर करने में OpenAI की मुख्य तकनीकी अधिकारी (CTO) मीरा मूर्ति की अहम भूमिका थी। मूर्ति ने ऑल्टमैन को एक निजी ज्ञापन लिखकर उनके प्रबंधन पर सवाल उठाया और बोर्ड के साथ चिताओं को साझा किया था, जिसके बाद बोर्ड ने उन्हें कंपनी से बाहर निकाल दिया था। बता दें, ऑल्टमैन के बाहर होने के बाद मूर्ति को OpenAI का अंतरिम CEO नियुक्त किया गया था।