Page Loader
केंद्र सरकार GPU के लिए जारी करेगी टेंडर, AI ढांचा होगा मजबूत
केंद्र सरकार GPU के लिए जारी करेगी टेंडर (तस्वीर: पिक्साबे)

केंद्र सरकार GPU के लिए जारी करेगी टेंडर, AI ढांचा होगा मजबूत

Jun 24, 2024
06:42 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग हर क्षेत्र में बढ़ने के कारण चिपसेट और ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) अगले 2 हफ्ते में देश में AI कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए GPU खरीदने के लिए टेंडर जारी कर सकता है। यह फैसला हाल ही में चल रही परियोजनाओं पर MeitY द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में लिया गया।

AI

AI ढांचे को मजबूत करना चाहती है सरकार 

GPU खरीदने की योजना का उद्देश्य देश में AI ढांचे को मजबूत करना है। केंद्र सरकार इंडिया-AI मिशन के तहत GPU खरीदना चाहती है। 10,732 करोड़ रुपये के इस मिशन का उद्देश्य GPU-आधारित कंप्यूटिंग बुनियादी ढांचे के लिए धन उपलब्ध कराना है। भारत में वर्तमान में केवल एक डाटा सेंटर, योट्टा डाटा सर्विसेज में AI GPU हैं। आगामी बैठक से पता चलेगा कि क्या अन्य देशों में डाटा सेंटर/क्लाउड सेवा प्रदाता बोली प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र होंगे।

 आयोजन 

GPAI का आयोजन करने वाला मंत्रालय

MeitY 3 से 4 जुलाई से AI पर वैश्विक भागीदारी (GPAI) के दूसरे संस्करण की मेजबानी करने वाला है। इस बार GPAI में कंप्यूट क्षमता, आधारभूत मॉडल, डाटासेट, एप्लिकेशन विकास और अन्य संबंधित विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। बता दें, GPAI AI के जिम्मेदार विकास और उपयोग का मार्गदर्शन करने के लिए स्थापित एक अंतर्राष्ट्रीय पहल है। भारत GPAI का वर्तमान में प्रमुख अध्यक्ष है और इसके लगभग 29 देश हैं।