
कैनवा हुआ डाउन, यूजर्स लॉगिन नहीं कर पा रहे अकाउंट
क्या है खबर?
दिग्गज ऑनलाइन डिजाइन प्लेटफॉर्म कैनवा डाउन होने के कारण यूज़र्स को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, भारत समेत कई देशों से हजारों यूजर्स ने इस समस्या को लेकर रिपोर्ट दी है।
अधिकतर लोगों ने बताया कि उन्हें वेबसाइट खोलने और अकाउंट लॉगिन करने में दिक्कत आ रही है, जिससे कई का काम रुक गया है और निराशा भी बढ़ी है।
समस्या
यूजर्स को हो रही यह समस्या
डाउनडिटेक्टर पर मिली रिपोर्टों के अनुसार, शिकायत करने वाले यूजर्स में से 62 प्रतिशत ने वेबसाइट से जुड़ी समस्या बताई है।
वहीं, 30 प्रतिशत ने सर्वर कनेक्शन की दिक्कत का जिक्र किया और 7 प्रतिशत ने अकाउंट लॉगिन को लेकर शिकायत की है।
कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर बताया कि वे मीडिया फाइल अपलोड नहीं कर पा रहे हैं। कैनवा ने जवाब में कहा है कि टीम इस समस्या को जल्द ठीक करने की कोशिश कर रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
We’re on it! We’re aware some people are having trouble accessing Canva. We're working as quickly as we can to get things back up and running. For updates, visit https://t.co/Ba1jBJV7PP. We really appreciate your patience!
— Canva (@canva) May 26, 2025