Page Loader
कैनवा हुई डाउन, यूजर्स नहीं बना पर रहे वेबसाइट और ऐप पर डिजाइन
डिजाइन प्लेटफॉर्म कैनवा हुई डाउन

कैनवा हुई डाउन, यूजर्स नहीं बना पर रहे वेबसाइट और ऐप पर डिजाइन

Feb 25, 2025
01:20 pm

क्या है खबर?

लोकप्रिय डिजाइन प्लेटफॉर्म कैनवा इस समय तकनीकी दिक्कतों का सामना कर रही है, जिससे हजारों यूजर्स प्रभावित हुए हैं। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 400 से अधिक लोगों ने रिपोर्ट की है कि वे तस्वीरों और फाइलों को अपलोड नहीं कर पा रहे हैं। यह समस्या वैश्विक स्तर पर देखी जा रही है, जिससे क्रिएटर्स, बिजनेस प्रोफेशनल्स और छात्रों के प्रोजेक्ट्स पर असर पड़ रहा है। कई यूजर्स ने एक्स पर अपनी नाराजगी जाहिर की और जल्द समाधान की मांग की है।

प्रतिक्रिया

कैनवा ने क्या कहा?

कैनवा ने एक्स पर पोस्ट कर आउटेज की पुष्टि की और कहा कि इंजीनियर इस समस्या को ठीक करने पर काम कर रहे हैं। कंपनी ने यूजर्स को canvastatus.com पर अपडेट चेक करने की सलाह दी और किसी भी अन्य चिंता के लिए डायरेक्ट मैसेज भेजने का सुझाव दिया। कैनवा का उपयोग डिजाइनिंग, मार्केटिंग और शिक्षा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किया जाता है, इसलिए यह आउटेज हजारों यूजर्स के लिए चिंता का विषय बन गया है।

दिक्कतें 

यूजर्स को आ रही ये दिक्कतें 

डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 51 प्रतिशत यूजर्स वेबसाइट से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, 35 प्रतिशत यूजर्स सर्वर कनेक्शन की दिक्कतों से परेशान हैं, जबकि 14 प्रतिशत यूजर्स ने ऐप में आ रही समस्या की रिपोर्ट की है। कैनवा के आउटेज से प्रभावित यूजर्स ने एक्स पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि यह परेशानी उनके काम में बाधा डाल रही है। कुछ यूजर्स ने कहा कि उनके महत्वपूर्ण क्लाइंट प्रोजेक्ट्स बीच में फंस गए हैं।