कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल गेम में बनना है प्रो? इस्तेमाल करें ये टॉप-5 बेस्ट गन्स
आप हाई-एंड ग्राफिक्स वाले बैटल रॉयल गेम्स खेलने वालों में से हैं, तो कॉल ऑफ ड्यूटी (COD) मोबाइल आपकी लिस्ट में जरूर शामिल होगा। गेम को हाल ही में सीजन 5 ट्रॉपिकल विजन अपडेट दिया गया है। अगर आप इस गेम में प्रो बनना चाहते हैं, तो हम अलग-अलग क्लास के लिए बेस्ट गन आपके लिए लेकर आए हैं। ध्यान रहे, इन गन्स के साथ आपके गेमिंग स्किल्स का अच्छा होना भी जरूरी है।
बेस्ट असॉल्ट राइफल (AR) - टाइप 25
टाइप 25 एक बेहद मजबूत और भरोसेमंद गन है और इससे अलग-अलग रेंज से शानदार डैमेज दिया जा सकता है। इसके लिए इस गन की रॉ पावर और अच्छा रेट ऑफ फायर जिम्मेदार है। हालांकि, इसका कमजोर पहलू इसका रीकॉइल है और नए प्लेयर्स को इसे कंट्रोल करने में परेशानी आ सकती है। कुछ मैचेज में प्रैक्टिस के बाद यह गन आपकी ढेर सारे किल स्कोर करने में मदद करती सकती है।
बेस्ट सबमशीन गन (SMG) - QQ9
लेटेस्ट अपडेट के बाद फेनेक और MAC-10 जैसी SMGs में बदलाव किए गए हैं, जिसके बाद QQ9 क्लियर विनर के तौर पर सामने आई है। SMG के साथ अच्छी मोबिलिटी मिलना सबसे जरूरी है, जिससे क्लोज कॉम्बैट्स में पोजीशन लगातार बदली जा सके। इसका मैगजीन साइज शानदार है और सिंगल रीलोड में कई दुश्मनों को ढेर किया जा सकता है। साथ ही इसका फायर रेट भी बेहद तेज है, जिससे टारगेट को संभलने का मौका नहीं मिलता।
बेस्ट स्नाइपर राइफल - DL Q33
अगर आप स्नाइपिंग करने वालों में से हैं, तो गेम में बेस्ट स्नाइपर राइफल DL Q33 है। यह शानदार एक्युरेसी के साथ जबरदस्त डैमेज देती है। अच्छी बात यह है कि इस स्नाइपर राइफल को कंट्रोल करना आसान है, और बेहद तेजी बुलेट वेलॉसिटी इसे जानलेवा हथियार बनाती है। अगर आप बड़े मैप पर गेमिंग कर रहे हैं, तो यह स्नाइपर राइफल आपके जरूर काम आएगी, लेकिन स्नाइपिंग का अनुभव होना भी जरूरी है।
बेस्ट लाइट मशीन गन (LMG) - होल्गर 26
लाइट मशीन गन कैटेगरी में होल्गर को चुनने की वजह इस बंदूक के वर्सेटाइल होने से जुड़ी है। इसे अलग-अलग तरह के कॉम्बैट में और मैप के लगभग सभी हिस्सों में अच्छी गेमिंग के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है। अच्छी मोबिलिटी और कंट्रोल के साथ यह कई ARs और SMGs से बेहतर प्रदर्शन करती है। हालांकि, इस गन का कमजोर पहलू इससे मिलने वाला लो-डैमेज है, जिसके चलते दुश्मन को बचने का मौका मिल सकता है।
बेस्ट शॉटगन - KRM-262
क्लोज रेंज में दुश्मन को ढेर करना हो तो COD मोबाइल में आप KRM-262 शॉटगन इस्तेमाल कर सकते हैं। 98 पॉइंट्स डैमेज के साथ यह सबसे ज्यादा डैमेज देने वाली गन्स में शामिल है और क्लोज रेंज में एक डायरेक्ट हिट काफी होता है। अच्छी एक्युरेसी और रेंज के साथ वन-शॉट टारगेट्स हिट करना मिड-रेंज एनकाउंटर्स में भी आसान हो जाता है। बाकी शॉटगन्स के मुकाबले इसकी मोबिलिटी भी बेहतर है, जिससे जरूरत पड़ने पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सकेगी।