Page Loader
बाइटडांस की रेसो ऐप भारत से समेटेगी अपना कारोबार, 31 जनवरी की तारीख तय
बाइटडांस की रेसो ऐप भारत से समेटेगी अपना कारोबार

बाइटडांस की रेसो ऐप भारत से समेटेगी अपना कारोबार, 31 जनवरी की तारीख तय

Jan 16, 2024
12:39 pm

क्या है खबर?

टिक-टॉक के मालिकाना हक वाली कंपनी बाइटडांस भारत में अपनी म्यूजिक-स्ट्रीमिंग ऐप रेसो बंद करने जा रही हैं। कंपनी के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इसे इस महीने के अंत तक बंद कर दिया जाएगा। भारत इस ऐप के लिए आखिरी बाजार था और इससे पहले कंपनी इंडोनेशिया और ब्राजील में इसे बंद कर चुकी थी। भारत सरकार ने दिसंबर में ऐपल और गूगल से इस ऐप को अपने ऐप स्टोर से हटाने को कहा था।

बयान

यूजर्स को वापस मिलेगी सब्सक्रिप्शन फीस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि स्थानीय बाजार की हालत देखते हुए भारत में रेसो यूजर्स को सेवाएं नहीं दी जा सकतीं। इसलिए 31 जनवरी को रेसो और इससे जुड़े संचालन बंद कर दिए जाएंगे। यूजर्स को बाकी बचे समय के लिए अपने सब्सक्रिप्शन की फीस वापस कर दी जाएगी। बता दें कि भारत में टिक-टॉक को 2020 में बंद कर दिया गया था। उसके बाद भी रेसो अब तक अपनी उपस्थिति बनाए हुए है।

भविष्य

टिक-टॉक म्यूजिक पर ध्यान दे रही कंपनी 

कंपनी फिलहाल टिक-टॉक म्यूजिक पर ध्यान दे रही है। फिलहाल यह ऑस्ट्रेलिया, मेक्सिको और सिंगापुर आदि बाजारों में उपलब्ध है। हालांकि, भारत में इसके आने की अभी तक कोई खबर नहीं है। कयास है कि कंपनी इसे जल्द ही अमेरिका में भी लॉन्च कर सकती है। इस ऐप में म्यूजिक-स्ट्रीमिंग के साथ टिक-टॉक के भी कुछ फीचर्स मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि वह इस ऐप में कलाकारों की जिंदगी आसान करने वाली फीचर्स लाने वाली है।