सैमसंग स्मार्ट टीवी खरीदने का बेहतरीन मौका, गैलेक्सी Z फोल्ड 4 स्मार्टफोन मिलेगा मुफ्त
अगर आप स्मार्ट टीवी खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो यह मौका बेहतरीन है। दरअसल, सैमसंग ने भारत में द फ्रेम, क्रिस्टल 4K UHD, नियो QLED और नियो QLED 4K टेलीविजन खरीदने पर आपको कई चीजें मुफ्त मिल रही हैं। सैमसंग एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिये भुगतान करने पर आपको 20,000 रुपये तक कैशबैक भी मिलेगा। इन डील्स का लाभ आप सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर्स से उठा सकते हैं।
इन स्मार्ट टीवी पर उपलब्ध है ऑफर
सैमसंग 98-इंच नियो QLED टीवी, 85-इंच और 75-इंच नियो QLED 8K मॉडल खरीदने पर आपको दो साल की वारंटी के साथ 1,54,999 रुपये का फ्लैगशिप गैलेक्सी Z फोल्ड 4 स्मार्टफोन मुफ्त मिलेगा। 85-इंच और 75-इंच नियो QLED टीवी मॉडल, 75-इंच द फ्रेम टीवी या 85-इंच और 75-इंच अल्ट्रा HD 4K QLED मॉडल खरीदने पर 40,999 रुपये का HW-S801B सैमसंग साउंडबार मुफ्त मिलेगा। वहीं 75-इंच और 85-इंच क्रिस्टल 4K UHD टीवी खरीदने पर आपको 18,499 रुपये का गैलेक्सी A23 मुफ्त मिलेगा।