Page Loader
ऑनलाइन डेटिंग को सुरक्षित बनाने के लिए बंबल ले रही AI का सहारा, लाई नया फीचर
ऑनलाइन डेटिंग को सुरक्षित बनाने के लिए बंबल ले रही AI का सहारा

ऑनलाइन डेटिंग को सुरक्षित बनाने के लिए बंबल ले रही AI का सहारा, लाई नया फीचर

Feb 06, 2024
12:16 pm

क्या है खबर?

डेटिंग ऐप बंबल स्कैम, फर्जी और स्पैम प्रोफाइल की पहचान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर रही है। कंपनी ने कहा कि डेटिंग को सुरक्षित और मजेदार बनाने के लिए AI इंटीग्रेशन वाला डिसेप्शन डिटेक्टर फीचर लाया गया है। बंबल का दावा है कि इसकी मदद से फर्जी और स्कैम प्रोफाइल में 95 प्रतिशत की गिरावट आई है और अब पहले से 48 प्रतिशत कम फर्जी अकाउंट रिपोर्ट हो रहे हैं।

बयान

क्यों पड़ी इस फीचर की जरूरत?

नए फीचर की जरूरत बताते हुए बंबल ने कहा कि उनके यूजर्स अपने फर्जी प्रोफाइल को लेकर चिंतित थे और उन्हें स्कैम का खतरा भी सता रहा था। कंपनी की एक रिसर्च में 46 प्रतिशत यूजर्स ने कहा कि वो अपने मैच की प्रोफाइल की सत्यता को लेकर असमंजस में रहते हैं। उन्हें पता नहीं चलता कि उनसे बात करने वाला प्रोफाइल असली है या नकली।

AI

पहले भी AI की मदद ले चुकी है बंबल 

बंबल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) लिडियान जोन्स ने बताया कि उनका ध्यान महिलाओं का ऑनलाइन डेटिंग अनुभव बेहतर बनाने पर है और AI के दौर में भरोसा सबसे बड़ी चीज बन गया है। बता दें कि बंबल पहले भी अपनी ऐप को सुरक्षित बनाने के लिए AI की मदद ले चुकी है। 2019 में कंपनी ने प्राइवेट डिटेक्टर नामक टूल लॉन्च किया था, जो नग्न तस्वीरों को AI की मदद से ब्लर कर देता था।