सुनीता विलियम्स 22 जून को पृथ्वी पर वापस आएंगी, इस वजह से हो रही देरी
नासा और बोइंग ने CST-100 स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के पृथ्वी पर वापसी में अभी और देरी होगी। अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हीलियम लीक और वाल्व की समस्या की जांच करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से कैप्सूल की पृथ्वी पर वापसी को स्थगित कर दिया है। पहले इस अंतरिक्ष यान को 18 जून और उससे पहले 14 जून को पृथ्वी पर वापस भेजने की योजना थी, हालांकि अब इसे 22 जून को भेजा जाएगा।
कितने समय में पृथ्वी पर वापस आएगा अंतरिक्ष यान?
अनडॉकिंग के लगभग 6 घंटे बाद यान न्यू मैक्सिको में व्हाइट सैंड्स मिसाइल रेंज, एरिजोना में विलकॉक्स प्लेया या इसी तरह के अन्य पूर्व-निर्धारित स्थानों के रेगिस्तान में उतरेगा। अगर सब कुछ पहले की योजना के अनुसार रहा होता तो अंतरिक्ष यान को ISS से 14 जून को अनडॉक किया जाना था। इस अंतरिक्ष मिशन के तहत नासा के अंतरिक्ष यात्री बैरी विल्मोर और सुनीता विलियम्स ISS की यात्रा पर गई हैं।
क्यों हो रही वापसी में देरी?
नासा ने पिछले हफ्ते बताया था कि अंतरिक्ष यात्रियों ने स्टारलाइनर में एक नए हीलियम रिसाव का पता लगाया है, जिससे यात्रा के समय पर प्रभाव पड़ रहा है। स्टारलाइनर की वापसी को शेड्यूल करने में कई कारकों पर विचार किया जा रहा है। इन कारकों में अंतरिक्ष यान की तकनीकी खराबी को ठीक करना, मौसम की स्थिति और स्टेशन पर अन्य अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा स्पेसवॉक जैसे ISS शेड्यूलिंग शामिल हैं।