
2021 में आ रहा है 5G ब्लैकबेरी फोन, सामने आई ये जानकारी
क्या है खबर?
टेक कंपनी ब्लैकबेरी की ओर से साल 2021 में फ्लैगशिप लेवल फीचर्स में एक 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा।
इस हैंडसेट को ऑनवर्डमोबिलिटी ने डिवेलप किया है, जिसके साथ ब्लैकबेरी ने पिछले साल टाई-अप किया है।
टेकराडार की रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्लैकबेरी का नया स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा।
यह डिवाइस एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा और इसे एंटरप्राइज और यूजर्स मार्केट में उतारा जाएगा।
रिपोर्ट
अल्ट्रा-सिक्योर डिवाइस का विकल्प
ऑनवर्डमोबिलिटी CEO पीटर फ्रैंकलिन ने टेकराडार को बताया, "दुनिया की आधे से ज्यादा आबाकी के पास आज स्मार्टफोन्स हैं और इनका मार्केट बहुत बड़ा है।"
उन्होंने कहा, "स्मार्टफोन्स में एक बात अभी नहीं मिलती है, अल्ट्रा-सिक्योर और प्रोडक्टिविटी-सेंट्रिक स्मार्टफोन एंटरप्राइज यूजर्स, गवर्मेंट यूजर्स और सुरक्षा को महत्व देने वाले यूजर्स की जरूरतें पूरी करने के लिए नहीं मिलता है, और हम इस गैप को भरने की कोशिश कर रहे हैं।"
बदलाव
एंड्रॉयड डिवाइसेज ने छीना ब्लैकबेरी का मार्केट
कुछ साल पहले तक ब्लैकबेरी दुनिया की सबसे बड़ी हैंडसेट कंपनियों में शामिल थी।
इसके मार्केट शेयर पर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के आने का असर पड़ा।
बिजनेस सेंटर्ड यूजर्स के लिए QWERTY कीपैड वाले ब्लैकबेरी डिवाइसेज लंबे वक्त तक एंड्रॉयड का विकल्प बने रहे लेकिन ज्यादा वक्त तक नहीं टिक पाए।
कंपनी ने लाइसेंस एग्रीमेंट्स की मदद से कई बार वापसी की कोशिश भी की हालांकि, तब तक एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज मार्केट की टक्कर चल रही थी।
पार्टनरशिप
पिछले साल नई साझेदारी की शुरुआत
पिछले साल चाइनीज कंपनी TCL के साथ ब्लैकबेरी की पार्टनरशिप खत्म हो गई है।
बाद में कंपनी ने ऑनवर्डमोबिलिटी के साथ साझेदारी की शुरुआत की, जो नया 5G डिवाइस तैयार कर रही है।
ऑनवर्डमोबिलिटी के फ्रैंकलिन ने इस साल की शुरुआत में इस बात की पुष्टि की थी कि कंपनी FIH मोबाइल लिमिटेड, फॉक्सकॉन की एंड्रॉयड मेकिंग यूनिट के साथ मिलकर काम कर रही है।
ऑनवर्डमोबिलिटी ने कहा था कि 2021 की पहली छमाही में नया फोन लॉन्च किया जाएगा।
कीपैड
नए डिवाइस में फिजिकल कीपैड
फ्रैंकलिन ने कन्फर्म किया है कि नए ब्लैकबेरी डिवाइस में भी पहले की तरह फिजिकल कीपैड मिलेगा।
ब्लैकबेरी डिवाइसेज का यूनीक फीचर इसका QWERTY कीपैड रहा है।
नए डिवाइस में 'टॉप-ऑफ-द-लाइन कनेक्टिविटी' और '5G कनेक्टिविटी' देने का वादा भी किया गया है।
हालांकि, इस डिवाइस को कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
नई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फोन का लॉन्च 2021 की दूसरी छमाही तक टल सकता है।