
शेयर बाजार में निवेश करने के लिए ये हैं 5 बेहतरीन ट्रेडिंग ऐप्स
क्या है खबर?
तेज इंटरनेट, विभिन्न वेबसाइट्स और यूट्यूब पर शेयर बाजार से जुड़ी जानकारी आसानी से उपलब्ध होने से बीते कुछ वर्षों में स्टॉक ट्रेडिंग में तेजी आई है।
एक निजी ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, जनवरी, 2023 में लगभग 11 करोड़ डीमैट अकाउंट्स थे, जबकि 2022 में इनकी संख्या केवल 8.4 करोड़ थी।
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि 20-35 वर्ष के युवा ट्रेडिंग ऐप्स का सबसे अधिक उपयोग कर रहे हैं।
आइये कुछ बेहतरीन ट्रेडिंग ऐप्स जानते हैं।
जीरोधा
जीरोधा काइट
जीरोधा काइट एक बेहतरीन ट्रेडिंग ऐप है। इसमें एडवांस ट्रेड एनालिसिस टूल्स मिल जाते हैं और इसका यूजर इंटरफेस बहुत आसान है।
ये ट्रेडिंग शुरू करने वाले और प्रोफेशनल ट्रेडर्स दोनों के लिए बेहतरीन विकल्प है।
यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है।
कमजोर इंटरनेट कनेक्शन में भी इसके जरिए ट्रेडिंग हो जाती है। जीरोधा में बड़े पैमाने पर लोकल और इंटरनेशनल स्टॉक लिस्ट हैं। हालांकि, इस ऐप में म्यूचुअल फंड का विकल्प नहीं उपलब्ध है।
एंजल
एंजल वन
एंजल वन ट्रेडिंग ऐप का यूजर इंटरफेस बहुत आसान है, जो इसे ट्रेडिंग शुरू करने वाले के लिए बेहतर विकल्प बनाता है।
यह ऐप कई एडवांस ट्रेड एनालिसिस टूल्स के साथ आती है, जो लोगों को अपनी गलतियां खोजने और बेहतर ट्रेडर्स बनाने में मदद करती है।
यह ऐप भी एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर के लिए उपलब्ध है। इसमें IPO में इनवेस्ट करने का भी विकल्प है। हालांकि, इस ऐप में ई-वॉलेट्स की सुविधा नहीं है।
ग्रो
ग्रो ऐप
एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध यह ऐप यूजर को फ्री में डीमैट अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करती है।
यह ऐप भी यूजर को ट्रेडिंग से जुड़ी उनकी गलतियों को खोजने में मदद करती है, जिससे कि बेहतर ट्रेडर्स बना जा सके।
ग्रो ऐप में अकाउंट खोलने, उसे मेंटेन करने और म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट करने का कोई चार्ज नहीं लिया जाता। हालांकि, इस ऐप में प्रति ऑर्डर चार्ज थोड़ा ज्यादा है।
5पैसा
5पैसा ऐप
5पैसा ऐप काफी लोकप्रिय ऐप है। इसके जरिए यूजर्स सभी तीनों बड़े एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में ट्रेड कर सकते हैं।
इसकी खासियत यह है कि इसमें ऑटो इन्वेस्टिंग का विकल्प मिल जाता है।
इसमें स्टॉक की कीमत और टाइम अलर्ट सेट किया जा सकता है।
यह ऐप अपने ग्राहकों को नियमित तौर पर कई ऑफर देती रहती है। यह भी एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है।
पेटीएम
पेटीएम मनी
पेटीएम मनी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के साथ स्टॉक ब्रोकर और इंवेस्टमेंट एडवाइजर के तौर पर रजिस्टर्ड है।
इस ऐप की खासियत यह है कि इसके जरिए सभी तरह की ट्रेडिंग की जा सकती है।
यह ऐप अधिकतम 15 रुपये प्रति ट्रेड ब्रोकरेज चार्ज लेती है और इसमें रेगुलर म्यूचुअल फंड को डायरेक्ट म्युचुअल फंड में बदलने का विकल्प भी मिलता है।
अन्य की तरह यह ऐप कस्टमर सपोर्ट भी प्रदान करती है।