
शेयर बाजार में बढ़त: सेंसेक्स 65,953 पर तो निफ्टी 19,597 अंक पर हुआ बंद
क्या है खबर?
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज हुई।
सेंसेक्स 232 अंक की बढ़त के साथ 65,953.48 अंकों पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 80 अंक चढ़कर 19,597.30 अंक पर बंद हुआ।
आज मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल देखने को मिला।
निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 45 अंक की बढत के साथ 10,787.80 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज REC, डिवीस लैब्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने क्रमशः 6.34 फीसदी, 4.41 फीसदी और 4.25 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।
LIC हाउसिंग फाइनेंस और सिनजेन इंटरनेशनल के शेयर में भी क्रमशः 3.34 फीसदी और 3.29 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
आदित्य बिरला फाइनेंस, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, GNFC, इंडिया सीमेंट और वेदांता क्रमशः 4.93 फीसदी, 4.52 फीसदी, 4.45 फीसदी, 4.00 फीसदी और 3.68 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
ग्लोबल मार्केट
ग्लोबल मार्केट का क्या रहा हाल?
खबर लिखे जाने तक ग्लोबल मार्केट में यूरोपियन शेयर मार्केट के DAX, FTSE और CAC क्रमशः 0.41 फीसदी, 0.48 फीसदी और 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान पर थे।
अमेरिकी शेयर मार्केट में भी उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। S&P 500 और डाउ जोन्स में क्रमशः 0.53 फीसदी और 0.36 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।
एशियन मार्केट में गिफ्ट निफ्टी, जकार्ता कम्पोजिट और निक्की 225 बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए।