ऐपल के एयरपॉड्स प्रो (फर्स्ट जनरेशन) पर मिल रहा बेहतरीन ऑफर, लगभग 11,500 रुपये की छूट
ऐपल के एयरपॉड्स प्रो (फर्स्ट जनरेशन) को 2019 में लॉन्च किया था, जो अब लगभग 40 फीसदी छूट के साथ उपलब्ध है। इस TWS ईयरबड्स को खरीदने के लिए आप लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म क्रोमा पर जा सकते हैं, जहां इसकी कीमत 13,490 रुपये है। यह ईयरबड्स प्रमुख ऑडियो वियरेबल्स में से एक है। अगर आपने इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए बेस्ट हो सकता है। आइए इस डील के बारे में सबकुछ जानते हैं।
ईयरबड्स पर मिल रहा है यह ऑफर
ऐपल के एयरपॉड्स प्रो (फर्स्ट जनरेशन) को भारत में 24,900 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था। प्रीमियम ईयरबड्स अब क्रोमा के माध्यम से 15,990 रुपये में बिक रही है। यानी यह 9,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है। इन्हें सफेद कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदने पर ग्राहक को तत्काल 2,500 रुपये की छूट मिलेगी।
ईयबड्स में स्वैपेबल सिलिकॉन टिप के साथ एर्गोनोमिक डिजाइन
एयरपॉड्स प्रो (फर्स्ट जनरेशन) में इन-ईयर फिट के लिए स्वैपेबल सिलिकॉन टिप के साथ एर्गोनोमिक डिजाइन दिया गया है। यह ईयरबड्स IPX4-रेटेड पसीना और वाटर रेसिस्टेंट है। इसमें वेंट सिस्टम दिया गया है, जो कान के अंदर के दबाव को बराबर बनाए रखता है। ईयर टिप फिट सॉफ्टवेयर की मदद से यूजर्स इसकी क्वालिटी और अच्छे ईयर टिप आकार की पहचान कर सकते हैं।
ईयरबड्स में है पांच घंटे तक का प्लेबैक टाइम
एयरपॉड्स प्रो (फर्स्ट जनरेशन) में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट है। प्रत्येक बड्स एक बैटरी के साथ आते हैं, जिन्हें एक बार चार्ज करने पर पांच घंटे तक का बैकअप है। QI-आधारित वायरलेस चार्जिंग केस अतिरिक्त 24 घंटे का समय प्रदान करता है।
ईयरबड्स में है एडेप्टिव EQ का सपोर्ट
एयरपॉड्स प्रो (फर्स्ट जनरेशन) में ऐपल H1 चिपसेट है और बेहतर ऑडियो क्वॉलिटी के लिए स्पाटियल ऑडियो का सपोर्ट है। TWS ईयरबड्स में डुअल बीमफॉर्मिंग माइक्रोफोन और एक इनवर्ड-फेसिंग माइक्रोफोन मिलता है। यह बैकग्राउंड नॉइस को हटाने के लिए एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन, सुनने के दौरान फालतू आवाजों को पास करने के लिए ट्रांसपरेंसी मोड दिया है। इसमें "एडेप्टिव EQ" फीचर आपके कानों के शेप के हिसाब से म्यूजिक के मिड-लो फ्रिक्वेंसी को ट्यून करने का काम करता है।